दुनिया के इस मशहूर फुटबॉल क्लब ने IPL में दिखाई दिलचस्पी, नई टीम को खरीदने की तैयारी
Advertisement
trendingNow11012052

दुनिया के इस मशहूर फुटबॉल क्लब ने IPL में दिखाई दिलचस्पी, नई टीम को खरीदने की तैयारी

भारत की मेगा टी-20 लीग आईपीएल (IPL) में अब 2 नई टीमें शामिल होने जा रही है, ऐसे में इंग्लैंड (England) के मशहूर फुटबॉल क्लब ने भी इसके लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं.

(फोटो-TWITTER/@ManUtd/BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमों की एंट्री होगी, जिसको लेकर कई बिजनेस ग्रुप्स दावेदारी पेश कर रहे हैं. अब इस लिस्ट दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब का नाम जुड़ता दिख रहा है.

  1. Man Utd खरीदेगी नई IPL टीम!
  2. रोनाल्डो भी हैं Man Utd का हिस्सा
  3. 25 अक्टूबर को हो सकती है नीलामी

Man Utd खरीदेगी IPL टीम!

इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) की फुटबॉल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने आईपीएल की नई टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने टेंडर डेट को आगे बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें- T20 WC 2021: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की होगी एंट्री! हो गई बड़ी भविष्यवाणी

रोनाल्डो भी हैं Man Utd का हिस्सा

पुर्तगाल (Portugal) के स्टार क्रिकेट प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब का हिस्सा हैं, टीम इंडिया (Team India) के कई प्लेयर्स इस टीम के फैन हैं, इसमें दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है. 

 

IPL में Man Utd की दिलचस्पी

एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'हां, ये सच है कि उन्होंने (मैनचेस्टर यूनाइटेड) ने नई टीम को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई है और शायद यही एक वजह है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने डेडलाइन को आगे बढ़ाया. आईपीएल सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि ये अब एक ग्लोबल यूनिट बन चुका है.' 
 

fallback

इन दिन होगी नई टीमों की नीलामी!

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल में ही नई टीमों की नीलामी (IPL New Teams Auction) के लिए टेंडर की डेट को आगे बढ़ाया था, टीम से जुड़े दस्तावेज खरीदने के लिए आखिरी तारीफ 20 अक्टूबर थी. उम्मीद है नई टीमों ता ऐलान 25 अक्टूबर को होगा.
 

fallback

इन शर्तों के साथ खरीदी जाएगी टीम

बीसीसीआीई के नियमों के मुताबिक, अगर कोई विदेशी कंपनी नीलामी की बोली जीतने में कामयाब होती है तो उसको भारत में एक कंपनी खोलना जरूरी होगा. कई शहरों की टीम खरीदने की कोशिशें की जा रही हैं जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम सबसे आगे चल रहा है.

 

Trending news