साउथ अफ्रीका टूर के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. साउथ अफ्रीका टूर के लिए विस्फोटक ओपनर शिखर धवन को नहीं चुना गया है. ऐसे में उनका करियर खतरे में पड़ा दिखाई दे रहा है. कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की कर ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: शिखर धवन भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी क्रीज पर मौजूदगी से ही बॉलर्स खौफ खाते हैं. टीम इंडिया में रोहित शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बहुत ही फेमस रही है. लेकिन ये धाकड़ बल्लेबाज काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहा हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. वहीं टीम इंडिया में कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह मजबूत कर ली है. ऐसे में धवन के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है. उन्हें अपने करियर के खत्म होने का डर सता रहा है. आइए जानते हैं, उन प्लेयर्स के बारे में जो शिखर धवन के मुसीबत बन गए हैं.
दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार धाकड़ ओपनर शिखर धवन काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. धवन 2018 से ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. वह 36 साल के हो चुके हैं उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखता है. इस उम्र में आकर कई खिलाड़ी रिटायरमेंट ले लेते हैं. उनकी बल्लेबाजी में वो धार नजर नहीं आ रही है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. धवन को टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली थी और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे पर शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को चुना गया है. मयंक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. मयंक ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया है और ये बल्लेबाज इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 150 रन की तगड़ी पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी मुश्किल समय में 62 रनों का योगदान दिया. उनके इसी खतरनाक प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया. साउथ अफ्रीका टूर पर मयंक के शामिल होते ही धवन के टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद खत्म हो गई हैं. मयंक ने भारत की तरफ से टेस्ट खेलते हुए 16 टेस्ट मैचों में 1294 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है.
पिछले कुछ समय से केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और उन्होंने अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया है. राहुल की जोड़ी रोहित शर्मा के साथ हिट रही है. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाजी करते हैं. राहुल ने टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए हैं. राहुल ने 38 वनडे मैचों में 1509 रन बनाए हैं. वहीं टी20 टीम में 56 मैचों में 1831 रन बनाए हैं. टेस्ट मैचों में वो बहुत ही धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं. 40 टेस्ट में 2321 रन बनाए हैं.
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार 91 रनों की पारी खेली थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इस युवा ओपनर बल्ला जमकर गरजा था. शुभमन ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. गिल ने 10 टेस्ट मैचों में 558 रन बनाए हैं. उनके शॉट खेलने के अंदाज से उन्हें अगला विराट कोहली बताया जाता है.