जेद्दा में दो दिन तक चला आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. इसमें कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनपर सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए.
Trending Photos
Mumbai Indians IPL 2025 Full Squad: सउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दो दिन आयोजन हुआ. 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल टीमों ने कई खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे की बारिश की तो कई ऐसे भी रहे जिन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिला. ऑक्शन में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीमों ने पैसों की बारिश करते हुए 20 करोड़ की भारी-भरकम रकम के भी पार पहुंचा दिया. कुल बिके 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऐसे में आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस ने किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा और टीम का आईपीएल 2025 के लिए स्क्वॉड कैसा है.
मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 18 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट पांच बार की चैंपियन की नीलामी सूची में सबसे ऊपर थे. एमआई के कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ी दीपक चाहर, विल जैक्स और मिशेल सेंटनर थे.
मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 12.5 करोड़ रुपये
दीपक चाहर (भारत) – 9.25 करोड़ रुपये
अल्लाह गजनफर (अफगानिस्तान) – 4.8 करोड़ रुपये
नमन धीर (भारत) – 5.25 करोड़ रुपये
विल जैक्स (इंग्लैंड) – 5.25 करोड़ रुपये
मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) – 2 करोड़ रुपये
रयान रिकेल्टन (दक्षिण अफ्रीका) – 1 करोड़ रुपये
रीस टॉपले (इंग्लैंड) – 75 लाख रुपये
लिजाड विलियम्स (दक्षिण अफ्रीका) – 75 लाख रुपये
रॉबिन मिंज (भारत) – 65 लाख रुपये
कर्ण शर्मा (भारत) – 50 लाख रुपये
अश्विनी कुमार (भारत) – 30 लाख रुपये
श्रीजीत कृष्णन (भारत) – 30 लाख रुपये
राज अंगद बावा (भारत) – 30 लाख रुपये
सत्यनारायण राजू (भारत) – 30 लाख रुपये
बेवॉन जैकब्स (न्यूजीलैंड) – 30 लाख रुपये
अर्जुन तेंदुलकर (भारत) - 30 लाख रुपये
विग्नेश पुथुर (भारत)- 30 लाख रुपये
मुंबई इंडियंस की रिटेंशन लिस्ट
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 18 करोड़ रुपये
सूर्यकुमार यादव (भारत) – 16.35 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या (भारत) – 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा (भारत) – 16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा (भारत) – 8 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस का बचा हुआ पर्स: 0.20 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस के बचे हुए आरटीएम कार्ड: 0
मुंबई इंडियंस के बचे हुए प्लेयर स्लॉट : 2
मुंबई इंडियंस ओवरसीज प्लेयर के बचे हुए स्लॉट: 0