'जो पति की ना हुई वो किसी की नहीं हो सकती', ये फोटो पोस्ट कर बुरी फंसी Mohammed Shami की वाइफ
Advertisement
trendingNow11050512

'जो पति की ना हुई वो किसी की नहीं हो सकती', ये फोटो पोस्ट कर बुरी फंसी Mohammed Shami की वाइफ

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, यूजर्स उनकी पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं.  

 

फोटो (Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर किसी को याद हैं. आए दिन लोग शमी की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं. हसीन जहां इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार उन्होंने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसपर लोगों ने बेहद भद्दे कमेंट्स कर दिए हैं.

  1. लोगों के निशाने पर हसीन जहां
  2. इस पोस्ट पर आए भद्दे कमेंट्स 
  3. शमी से नहीं हुआ तलाक

हसीन जहां की पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने एक फोटो कुछ ही दिन पहले पोस्ट की थी. इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की एक ड्रेस पहनी हुई थी. हसीन जहां की ये फोटो देखकर लोग भद्दे -भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स उन्हें पागल बुला रहे हैं तो कुछ उनके कपड़ों को लेकर बोल रहे हैं. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. वहीं कुछ यूजर्स ने तो शमी का नाम भी कमेंट्स में घुसा दिया है. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, 'जो अपने पति की ना हो सकी वो किसी की नहीं हो सकती.'

fallback

दो शादी कर चुकी हैं हसीन 

कहा जा रहा था कि साल 2002 में हसीन को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था. उस वक्त हसीन 10वीं क्लॉस में पढ़ती थीं. हसीन जहां ने परिवार के खिलाफ जाकर उसी साल सैफूद्दीन से शादी कर ली, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी. हसीन और सैफूद्दीन का साल 2010 में तलाक हो गया. हसीन और सैफूद्दीन के 2 बच्चें भी हैं, जो अपने पिता के पास रहते हैं.

शमी और हसीन जहां का पूरा विवाद 

बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था. हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया गया था. बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे.

आजतक नहीं हुआ दोनों का तलाक

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.  

Trending news