पुलिस अधिकारी बने एमएस धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) सेना लेफ्टिनेंट कर्नर की मानद रैंक पर हैं. वह कई बार आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आ चुके हैं. लेकिन उन्होंने इस बार एक विज्ञापन के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने यह पुलिस की वर्दी पहनी हुई है. सोशल मीडिया पर एमएस धोनी (MS Dhoni) की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है.
धोनी के प्रोडक्शन में बनी ये पहली मूवी
एमएस धोनी (MS Dhoni) फिल्म जगत में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरनेटमेंट पहली तमिल फिल्म का निर्माण कर लिया गया है. इसका नाम 'लेट्स गेट मैरिड' है. इस फिल्म में नादिया, हरीश कल्याण और अभिनेत्री इवाना लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं, योगी बाबू भी इसका हिस्सा हैं. इस मूवी की Producer महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी सिंह हैं.
आईपीएल 2023 में आएंगे नजर
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. वह आईपीएल 2023 में भी चेन्नई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ थी, तब रवींद्र जडेजा ने कमान संभाली थी, लेकिन इसके बाद धोनी दोबारा CSK टीम के कप्तान बन गए थे. इस बार भी वह टीम की समान संभाल सकत हैं.
ऐसा रहा एमएस धोनी का करियर
धोनी की अगर बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी के तीनों टाइटल जितवाए है और वह ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान भी हैं. धोनी ने साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद धोनी को सितंबर 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई. उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जितवाया था.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं