AUS vs NZ, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट स्पिनर नाथन लियोन ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में लियोन वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टनी वाल्श को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर आ गए हैं.
Trending Photos
Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में लियोन ने 4 विकेट झटके. जैसे ही उन्होंने इस पारी में तीसरा विकेट झटका, वह टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कर्टनी वॉल्श से आगे निकल गए. नाथन लियोन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 521 विकेट हो गए हैं, जबकि वॉल्श ने अपने टेस्ट करियर में 519 विकेट चटकाए थे.
128वें मैच में 7वें नंबर पर पहुंचे
नाथन लियोन ने अपने 128वें टेस्ट मैच में कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा. वह 128वें मैच में दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बने हैं. कर्टनी वॉल्श ने 519 विकेट पूरे करने के लिए 132 मैच खेले थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, स्कॉट कुग्गेलिन, मैट हेनरी और टिम साउदी को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया. टेस्ट क्रिकेट में लियोन का अब तक का सफर शानदार रहा है. टेस्ट मैचों में कुल 32,489 गेंदें फेंक चुके लियोन ने कभी भी नो-बॉल नहीं फेंकी है, जो उनकी सटीकता और कंट्रोल को दर्शाता है.
दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट
शेन वॉर्न - 708 विकेट
जेम्स एंडरसन - 698* विकेट
अनिल कुंबले - 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा - 563 विकेट
नाथन लियोन - 521* विकेट
कर्टनी वॉल्श - 519 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 507* विकेट
ऐसा है मैच का हाल
कैमरून ग्रीन के नाबाद 174 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर सिमट गई. ग्लेन फिलिप्स (71 रन), मैट हेनरी (42 रन) और टॉम ब्लंडेल (33 रन) के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सका. नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले, जबकि पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 1-1 सफलता मिली. दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की अब तक कुल बढ़त 217 रन की हो चुकी है. उस्मान ख्वाजा 5 रन और नाइट वॉचमैन के रूप में नाथन लियोन 6 रन बनाकर नाबाद रहे.