New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को सीरीज के लगातार चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 90 रन की पारी भी पाकिस्तान को जीत तक नहीं पहुंचा सकी.
Trending Photos
PAK vs NZ, 4th T20 Match Highlights: न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. एक मैच और जीतने ही मेजबान टीम पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर देगी. क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 90 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. टारगेट के पीछा करते हुए कीवी टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 70) और डेरिल मिचेल (नाबाद 72) की पारियों से 19वें ओवर में आसानी से जीत दर्ज कर ली.
मोहम्मद रिजवान की पारी बेकार
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज सैम अयूब (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर आजम (19 रन) और फखर जमान (9) भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने एक छोर संभाले रखा. रिजवान ने निर्धारित 20 ओवर तक बल्लेबाजी की और नाबाद 90 रन बनाए. रिजवान की इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को लगातार झटके लगते रहे. फखर जमान (9 रन), साहिबजादा फरहान (1 रन) और इफ्तिखार अहमद (10 रन) भी सस्ते में आउट हुए. रिजवान का साथ मोहमद नवाज ने दिया. उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 21 रन बनाए.
फिलिप्स-मिचल ने दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम के 20 रन पर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल ने बिना कोई विकेट गंवाए टीम को आसानी से जीत तक पहुंचा दिया. ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 10वां अर्धशतक जमाया. फिलिप्स को डेरिल मिचेल का अच्छा साथ मिला. मिचेल ने भी इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में अपना 7वां अर्धशतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 139 रन की पार्टनरशिप की. फिलिप्स ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए, जबकि मिचेल ने 44 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए. मिचेल की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
अफरीदी ने झटके 3 विकेट
पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार झटके दिए, लेकिन बाकी गेंदबाजों से उन्हें कोई साथ नहीं मिला. अफरीदी ने अपने पहले ओवर में ही फिन एलन (8) और टिम साइफर्ट (0) को आउट करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. अपने दूसरे ओवर में अफरीदी ने विल यंग (4) को भी पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को एक और झटका दिया. इसके बाद मेजबान टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा. अफरीदी ने अपने 4 ओवर में 34 रन देते हुए 3 विकेट लिए. वहीं, न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले, जबकि एडम मिल्ने ने 1 विकेट लिया.