बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दी राय, टेस्ट ओपनर के तौर पर कितने सफल होंगे रोहित
Advertisement

बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दी राय, टेस्ट ओपनर के तौर पर कितने सफल होंगे रोहित

India vs South Africa: रोहित शर्मा टेस्ट टीम इंडिया में लंबे समय बाद शामिल हुए हैं. नए बैटिंग कोच विक्रम राठौर को विश्वास है कि वे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. 

 

विक्रम राठौर हाल ही में टीम इंडिया के बैटिंग कोच नियुक्त हुए हैं.  (फोटो : IANS)

मोहाली: टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शामिल किया गया है. रोहित की यह टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी मानी जा रही है. वनडे और टी20 में शानदार रिकॉर्ड के धनी पिछली कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर लड़खड़ाते नजर आए जिसकी वजह से यहां तक कहा जाने लगा था कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए बने ही नहीं है. इस बीच रोहित वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे. रोहितके टेस्ट में चुने जाने को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) का कहना है कि उन जैसे बढ़िया खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. 

राठौर हाल ही में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच बने हैं. उन्होंने संजय बांगर की जगह चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जो कि दो अक्टूबर से शुरू होगी. राठौर का मानना है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि रोहित जैसा बल्लेबाज टेस्ट में सफल नहीं हो सकता. 

राठौर ने कहा, "रोहित जैसे शानदार खिलाड़ी को टीम में खेलने से नहीं रोका जा सकता. टीम में सभी की यही राय है. वे सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार ओपनर हैं. इसलिए कोई कारम नहीं बनता कि वे टेस्ट में सफल क्यों नहीं हो सकते. यदि उनकी रणनीति सही रही तो वे टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं."

राठौर ने कहा कि नई जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने पूरी टीम से बात की और वे टीम के माहौल में ढलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. इसमें कुछ समय जरूर लगेगा. राठौर ने टीम इंडिया में बहुत से ऑलराउंडर होने पर खुशी जाहिर की और इसके साथ ही मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों बढ़िया खेल रहे हैं बस उन्हें निरंतरता की जरूरत है. उन्होंने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी को अपने मौके भुनाने होंगे. सभी ने काफी मैच खेले हैं. पूरी टीम एक दूसरे को सपोर्ट कर रही है. राठौर ने विश्वास जताया कि टीम अच्छे नतीजे देगी. 

Trending news