Free Auto Rides After India Wins: चंडीगढ़ के रहने वाले ऑटो ड्राइवर ने ऐलान किया है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो वह 5 दिनों तक लोगों को फ्री में सैर करवाएगा.
Trending Photos
Free Auto Rides After India Wins in Chandigarh: अहमदाबाद में हो रहे वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है. लोगों में मैच के नतीजे को लेकर जबरदस्त क्रेज है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आपस में भिड़ (ODI World Cup Final 2023) रही हैं. मैच को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम इस वक्त स्टेडियम में मौजूद हैं. भारत की जीत को लेकर कहीं पर हवन हो रहे हैं तो कहीं पर गुरुद्वारों में प्रार्थनाएं की गईं. ऐसा ही अजब नजारा चंडीगढ़ में दिखाई दिया, जहां पर एक ऑटो चालक ने बाकायदा ऐलान किया है कि भारत की जीत पर वह 5 दिनों तक लोगों को चंडीगढ़ में फ्री में राइड करवाएगा.
क्रिकेट के दीवाने हैं अनिल कुमार
यह अजब ऐलान करने वाले ऑटो ड्राइवर का नाम अनिल कुमार है. वे क्रिकेट के दीवाने हैं. वर्ष 2019 में भी उन्होंने इसी तरह का ऐलान किया था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वे चंडीगढ़ के लोगों को 10 दिनों तक फ्री में राइड करवाएंगे. हालांकि उस वक्त भारतीय टीम कप से काफी दूर रह गई थी. अब इस बार जब भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है तो अनिल कुमार खिताब जीतने पर शहरवासियों को 5 दिनों तक मुफ्त सफर करवाने का ऐलान किया है.
पहले भी कर चुके हैं ऐसी घोषणाएं
अनिल कुमार का परिवार पंजाब के अबोहर फाजिल्का इलाके में रहता है. अपने जीवन को देश के लिए समर्पित मानने वाले अनिल कुमार किसी भी घायल, गर्भवती या सैन्यकर्मी से कोई किराया नहीं लेते. उन्होंने कश्मीर के पुलवामा में हुए अटैक के वक्त घोषणा की थी कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान से हिसाब चुकता कर लेगी तो वे एक महीने तक पैसेंजर्स से कोई किराया नहीं लेंगे. अनिल कुमार के मुताबिक उन्होंने पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वाकई में ऐसा ही किया और 3 हजार लोगों को फ्री में सफर करवाया था.
#WATCH | Chandigarh: Auto driver Anil Kumar says, "Our team is performing well. I will offer free rides for 5 days. India will win today..." pic.twitter.com/bdSqBQEBIT
— ANI (@ANI) November 19, 2023
अपनी पत्नी को देते हैं श्रेय
अब उन्होंने अपने ऑटो (Free Auto Rides After India Wins) पर फिर से पोस्टर चस्पा करवाया है, जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि वर्ल्ड कप (ODI World Cup Final 2023) में भारत की जीत होने पर वे 5 दिनों तक सवारियों को फ्री में सफर करवाएंगे. अनिल कुमार 9वीं क्लास तक पढ़े हैं. वे अपनी समाज सेवा की प्रेरणा अपनी पत्नी पूनम को देते हैं, जो एक प्राइवेट जॉब करती हैं. यही वजह है कि अपनी घोषणा पूरी करते वक्त भी वे अपनी आजीविका जैसे-तैसे चलाए रख पाते हैं.