विजेंदर सिंह (Vijender Singh) पेशे से बॉक्सर (Boxer) और कांग्रेस (Congress) नेता हैं. उन्होंने इस पार्टी के टिकट पर साल 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ा था. वो दक्षिण दिल्ली (South Delhi) से उम्मीदवार थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेजल जीत चुके बॉक्सर विजेंदर सिह (Vijender Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फिटनेस की तारीफ की है. 50 साल के कांग्रेस सांसद हाल में ही दक्षिण भारतीय राज्य केरल (Kerala) के दौरे पर मछुआरों के साथ समुद्र में छलांग लगाई थी.
There goes my people. I must follow them, for I am their leader. - Bapu once said
Shri @RahulGandhi brings Bapu's words to life by intimately connecting with the fisherfolk of Kerala. pic.twitter.com/5FYWeRodWm
— Congress (@INCIndia) February 27, 2021
समंदर में गोते लगाने के बाद जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बाहर आए थे तब गीले कपड़े की वजह से उनके एब्स (Abs) साफ दिखाई दे रहे थे. विजेंदर ने राहुल की समंदर में छलांग लगाने के बाद की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'बॉक्सर के एब्स. सबसे बहादुर, युवा, फिट और जनता के नेता. बढ़ते रहिए राहुल जी.'
Abs of a boxer
Most daring young fit & people’s leader Way to go @RahulGandhi ji pic.twitter.com/E5QVSpTnBZ— Vijender Singh (@boxervijender) February 26, 2021
विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो एक साल के गैप के बाद मार्च में रिंग में वापसी करेंगे. उनकी बाउट भारत में होगी. हालांकि विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी और बाउट के तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग जारी, जानिए रोहित, अश्विन और अक्षर का हुआ कितना फायदा
ओलंपिक गेम्स 2008 (Olympic Games 2008) के ब्रॉन्ज मेजल विनर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) की यह 13वीं तथा भारत में 5वीं बाउट होगी. विजेंद्र प्रोफेशनल करियर में 12-0 का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं, जिसमें से आठ नॉकआउट जीत है.
विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने कहा, 'मैं रिंग में लौटने के लिए उत्साहित हूं. मैं बाउट के लिए खुद को फिट रखने पर काफी मेहनत कर रहा हूं. मेरे लिए विपक्षी खिलाड़ी कौन है यह मायने नहीं रखता है. मैं ध्यान अपनी जीत की लय को बरकरार रखने पर केंद्रित है.'