Pakistan Hockey: सस्पेंड होगा पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन? नए चीफ मीर तारिक की नियुक्ति पर बढ़ा तनाव
Advertisement
trendingNow12028130

Pakistan Hockey: सस्पेंड होगा पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन? नए चीफ मीर तारिक की नियुक्ति पर बढ़ा तनाव

Pakistan Hockey: पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) को सस्पेंड किया जा सकता है. ये एक्शन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ले सकता है. दरअसल, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक ने पीएचएफ के नए अध्यक्ष मीर तारिक की नियुक्ति की है, लेकिन उनके पूर्ववर्ती खालिद सज्जाद खोकर ने इसे चुनौती दे दी.

मीर तारिक बने PHF के नए चीफ

Suspension of Pakistan Hockey Federation : पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशनल (FIH) निलंबित कर सकता है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक ने पीएचएफ के नए अध्यक्ष मीर तारिक की नियुक्ति की है, लेकिन उनके पूर्ववर्ती खालिद सज्जाद खोकर ने इसे चुनौती दे दी. अब ये मामला एफआईएच तक पहुंच गया है.

खोकर ने दी चुनौती

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) पाकिस्तान के हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) को सस्पेंड कर सकता है. देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर (Anwar-ul-Haq Kakar) द्वारा पीएचएफ के नए अध्यक्ष मीर तारिक हुसैन बुगती की नियुक्ति को उनके पूर्ववर्ती खालिद सज्जाद खोकर ने चुनौती दी है. खोकर 2015 से पाकिस्तान हॉकी महासंघ के अध्यक्ष हैं.

'हार नहीं मानूंगा'

खालिद सज्जाद खोकर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अपनी बर्खास्तगी और मीर तारिक हुसैन बुगती (Mir Tariq Hussain Bugti) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को चुनौती देंगे. खोकर ने कहा, ‘मैं अदालत की शरण में जाऊंगा और जब तक ये असंवैधानिक और गैर कानूनी फैसला नहीं बदला जाता, तब तक हार नहीं मानूंगा.'

सरकारी हस्तक्षेप मानकर हो सकता है सस्पेंड

खोकर ने आगे कहा, 'मैं टकराव से बचना चाहता था लेकिन मुझे अब आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति) और एफआईएच के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.’ अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ नई नियुक्ति को सरकारी हस्तक्षेप मानकर पीएचएफ को निलंबित कर सकता है.

कलीमुल्लाह और शहनाज को किया बहाल

पीएचएफ के नवनियुक्त चीफ मीर तारिक को संगठन के रोजमर्रा के काम को संभालने के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाने का काम सौंपा गया है. इसके अतिरिक्त समिति 'स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव' के लिए क्लबों और निर्वाचक मंडल की जांच करने की जिम्मेदार होगी. लाहौर में पीएचएफ कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद, मीर तारिक ने ओलंपियन कलीमुल्ला के नेतृत्व वाली पुरानी राष्ट्रीय चयन समिति को तुरंत बहाल कर दिया. अन्य दिग्गज, शाहनाज शेख को राष्ट्रीय सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में भी उन्होंने बहाल किया. खोकर ने पिछले महीने सेलेक्शन कमिटी और शेख दोनों को हटा दिया था. (एजेंसी से इनपुट)

Trending news