PAK vs AUS: हसन अली की गेंद स्टंप पर लगी, नहीं गिरी बेल्स; फिर भी अंपायर ने दिया आउट जानिए वजह
Advertisement
trendingNow11131162

PAK vs AUS: हसन अली की गेंद स्टंप पर लगी, नहीं गिरी बेल्स; फिर भी अंपायर ने दिया आउट जानिए वजह

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच लाहौर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिससे सभी हैरान रह गए. 

Twitter

नई दिल्ली: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट लाहौर के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. हसन अली की एक गेंद विकेट पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं फिर भी अंपायर ने आउट दे दिया, जिससे सभी हैरान हो गए. आइए जानते हैं, पूरे वाक्ये के बारे में. 

  1. कैरी ने लगाई हाफ सेंचुरी 
  2. लाहौर में खेला जा रहा है तीसरा टेस्ट मैच 
  3. अफरीदी ने चटकाए 4 विकेट

मैच के दौरान हुआ ऐसा 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे थे. तब हसन अली की एक गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी फिर भी अंपायर अलीम डार ने कैरी को आउट दे दिया. गेंद स्टंप पर लगने के बाद मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गई थी. अंपायर के आउट देने की वजह से वहां पर हर कोई हैरान था. 

कैरी को मिला था जीवनदान 

दरअसल हुआ ऐसा था कि गेंद पैड और बैट के बीच होकर गुजरी थी और उसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उसे कैच कर लिया था. अंपायर अलीम डार को लगा कि गेंद बैट से लग कर गई है, इसलिए उन्होंने आउट दे दिया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी ने रिव्यू ले लिया जिसमें उन्हें नॉट आउट दे दिया गया. कैरी ने 105 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. कैरी को नोमान अली ने अपना शिकार बनाया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 391 रनों पर ढेर 

लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 391 रनों पर ऑल आउट हो गई. एक समय 206 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. कैमरन ग्रीन ने 79 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नईम शाह ने चार-चार विकेट हासिल किए  हैं. पाकिस्तान ने अभी तक 61 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. वहीं, सीरीज के पहले दोनों ही टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. 

यह भी पढ़े: इन 3 IPL टीमों की सबसे कमजोर कड़ी हैं विकेटकीपर्स! चकनाचूर हो सकता है ट्रॉफी का सपना

Trending news