PAKvsSA: इमाम उल हक के शतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, हेंड्रिक्स की धमाकेदार पारी
topStories1hindi492656

PAKvsSA: इमाम उल हक के शतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, हेंड्रिक्स की धमाकेदार पारी

पाकिस्तान ने इमाम उल हक के 101 रन की बदौलत 317 का बड़ा स्कोर बनाया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 13 रन से जीत लिया. 

PAKvsSA: इमाम उल हक के शतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, हेंड्रिक्स की धमाकेदार पारी

सेंचुरियन: पाकिस्तान को इमाम उल हक के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने शुक्रवार (25 जनवरी) को इमाम के 101 रन की बदौलत छह विकेट पर 317 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन मैच के बीच में बारिश आ गई. जब बारिश आई तब दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 187 रन बनाए थे. इसके बाद खेल नहीं हो सका और मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 13 रन से विजेता घोषित किया गया. 


लाइव टीवी

Trending news