Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल? PCB ने तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12466320

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल? PCB ने तोड़ी चुप्पी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दुबई शिफ्ट होने की खबरों पर सफाई दी है. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो खिताबी मैच लाहौर के बजाय दुबई में हो सकता है.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल? PCB ने तोड़ी चुप्पी

PCB Statement: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लाहौर से दुबई शिफ्ट होने की रिपोर्टों को लेकर सफाई दी है. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया है कि यदि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण इसे खिताबी मैच को दुबई में शिफ्ट किया जा सकता है. अब इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बयान आया है.

क्या शिफ्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल?

टेलीग्राफ की रिपोर्ट में कहा गया कि फाइनल के अलावा सेमीफाइनल को भी शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि भारत ने जुलाई 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, जिसका मुख्य कारण तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध हैं. इसके चलते ही पाकिस्तानी धरती पर द्विपक्षीय सीरीज और टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो पा रहे हैं. इस मुद्दे के चलते ही अब पाकिस्तान पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने का खतरा मंडराया हुआ है.

ये भी पढ़ें : हार्दिक का मिशन नंबर-1, ICC Rankings में डबल फायदा, स्विंग मास्टर ने भी मारी छलांग

PCB का आया बयान

पाकिस्तान स्थित दुनिया न्यूज ने बताया कि पीसीबी ने तुरंत इन दावों पर ध्यान दिया और इस तरह के किसी भी कदम को खारिज कर दिया. बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी मेजबानी पाकिस्तान में होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बावजूद पीसीबी एक सफल और निर्बाध टूर्नामेंट सुनिश्चित करने के अपने रुख पर अडिग है.'

ये भी पढ़ें : ईशान किशन को मिली गुड न्यूज, आगामी सीजन से पहले इस टीम के बने कप्तान; चमकेगी किस्मत?

'मेजबानी पाकिस्तान में ही...'

पीसीबी ने आगे कहा, 'ऐसी रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है, जिसमें कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं कि टूर्नामेंट की सभी तैयारियां सही दिशा में हों और हमें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान एक यादगार आयोजन की मेजबानी कर पाएगा.'

Trending news