PCB अध्यक्ष Ehsan Mani ने दी चेतावनी, कहा- 'भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिला तो T20 World Cup कहीं और कराने की मांग करते रहेंगे'
Advertisement
trendingNow1852340

PCB अध्यक्ष Ehsan Mani ने दी चेतावनी, कहा- 'भारत से वीजा आश्वासन नहीं मिला तो T20 World Cup कहीं और कराने की मांग करते रहेंगे'

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आयोजन इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने मे होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) लंबे वक्त से वीजा को लेकर भारत से आश्वासन की मांग कर रही है. 

एहसान मनी (फाइल फोटो)

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष एहसान मनी (Ehsan Mani) ने कहा कि भारत जब तक आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए उसकी टीम, प्रशंसकों और पत्रकारों को वीजा देने का लिखित आश्वासन नहीं देता, वे टूर्नामेंट यूएई (UAE) में कराने की मांग करते रहेंगे.

  1. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी चेतावनी
  2. भारत जल्द दे वीजा के लिए आश्वासन-PCB
  3. 'UAE में T20 WC की मांग पर कायम रहेंगे'

लाहौर में पीसीबी हेडक्वार्टर पर मीडिया से बात करते हुए में एहसान मनी (Ehsan Mani) ने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी (ICC) को अपने विचारों से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा, ‘ये बिग थ्री की मानसिकता बदलने की जरूरत है. हम सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं बल्कि अपने फैंस, अधिकारियों और पत्रकारों के लिए भी वीजा मिलने की लिखित गारंटी मांग रहे हैं.’

यह भी पढ़ें- Wasim Jaffer ने शेयर की मंगल ग्रह की तस्वीर, इशारों-इशारों में England के दिग्गजों पर साधा निशाना

मनी ने कहा,‘हमने आईसीसी से कह दिया है कि हमें मार्च के आखिर तक लिखित आश्वासन चाहिए ताकि पता चल सके कि आगे क्या करना है वरना हम वर्ल्ड कप भारत की बजाय यूएई में कराने की मांग पर कायम रहेंगे.’ टी20 वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर नवंबर में होना है. मनी ने कहा कि वे पाकिस्तान के पूरे दल के सुरक्षा के इंतजामात पर भी बीसीसीआई से लिखित आश्वासन चाहते हैं.

 

 

Trending news