पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच Ravi Shastri आज 59 साल के हो गए हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज 59 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों ने शुभकामनाएं दी. लेकिन इसके अलावा कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के जन्मदिन के खास मौके पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया है. बता दें कि शास्त्री अपने मजाकिया अंदाज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. शास्त्री मैदा पर भी बातचीत करते वक्त मजाक करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं. उनके शराब के शौक को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के मीम्स वायरल होते हैं.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के जन्मदिन पर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करने में ज्यादा समय नहीं लगाया. उनके इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स दिखाई दिए. इनमें से ज्यादातर मीम्स उनके शराब के शौक को लेकर थे. कई लोग तो उनसे शराब की पार्टी तक मांगते दिखे.
A glimpse from ravi Shastri's birthday party
Happy Birthday @RaviShastriOfc#RaviShastri pic.twitter.com/ytg2Dl9l0p— BeardedMemer (@BeardedMemer) May 27, 2021
#RaviShastri distributing basic needs on his birthday pic.twitter.com/HoEvfJB5UV
— Meme Seva Kendra (@MemeSevaKendra) May 27, 2021
A glimpse from ravi Shastri's birthday party
Happy Birthday @RaviShastriOfc#RaviShastri pic.twitter.com/o1gvWqMJeH— Ayush (@WhoKnowss13) May 27, 2021
Winning or losing does not affect legends like Ravi Shastri. Jeet gaye toh khushi mein piyenge. Haar gaye toh gum mein piyenge. Cheers!
Enjoy karo yaar, humko kya farak padta hai ~ @RaviShastriOfc
Happy birthday Sir #happybirthdayravishastri #RaviShastri pic.twitter.com/G019QNINY7
— (@AmanKLR) May 27, 2021
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का क्रिकेट करियर शानदार रहा था. वो 1983 की वर्ल्ड कप (1983 World Cup) टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने अपने करियर में 80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की बदौलत 3830 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 151 विकेट भी लिए थे. इसके अलावा उन्होंने 150 वनडे मैच भी खेले थे, जिसमें उन्होंने 4 शतकों के साथ 3108 रन बनाए थे और इसके साथ 129 विकेट भी झटके थे.
VIDEO