Advertisement
trendingPhotos715352
photoDetails1hindi

ऐसे 5 वनडे मैच जिनमें हुई थी सबसे ज्यादा छक्कों की बरसात

क्रिकेट में छक्कों का रोमांच अलग ही होता है, सिक्स लगाने से मैच का रुक पलट जाता है, लेकिन कई मैच ऐसे भी खेले गए हैं जब छक्कों की बारिश हुई है.

न्यूजीलैंड vs भारत

1/5
न्यूजीलैंड vs भारत

8 मार्च 2009 को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच का  मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर के 163 रनों की मदद से 392/4 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में  जेसी राइडर के 105 रनों की पारी के बाद भी न्यूजीलैंड 334 रन ही बना पाई थी. इस मैच में भारतीय टीम ने 18 छक्के लगाये थे, जिसमें 6 छक्के युवराज सिंह ने जड़े थे. जिसके बाद न्यूजीलैंड की पारी में 13 छक्के लगे, जिसमें से 4  छक्के जेसी राइडर ने लगाए थे.

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया

2/5
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया

2 नवंबर 2013 को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर में हुआ था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 383/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें 19 छक्के शामिल थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने पहली बार दोहरा शतक जड़ा था. अपनी 209 रनों की शानदार पारी में रोहित ने 16 छक्के लगाये थे. जवाब में विपक्षी टीम के जेम्स फॉकनर के धुआंधार शतक के बाद भी उनकी टीम 326 रन बनाकर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुल 19 छक्के लगे, जिसमें सबसे ज्यादा 7 छक्के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए थे.

न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज

3/5
न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज

21 मार्च 2015 को वेलिंग्टन में हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में 31 छक्के लगे थे. जहां न्यूजीलैंड की पारी में 15 छक्कों की बारिश हुई, जिसमें से 11 मार्टिन गप्टिल ने लगाए थे, वहीं वेस्टइंडीज की पारी में 16 छक्के लगे थे, जिनमें 8 छक्के क्रिस गेल ने लगाए थे.

इंग्लैंड vs अफगानिस्तान

4/5
इंग्लैंड vs अफगानिस्तान

18 जून 2019 को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था, जिसमें  इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इयोन मॉर्गन के धुआंधार शतक की मदद से 397/6 का स्कोर खड़ा किया था. इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से 25 छक्के लगे थे, जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड है. इसमें से 17 छक्के इयोन मॉर्गन ने लगाकर विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया था. जवाब में अफगानिस्तान ने 247/8 का स्कोर बनाया था, जिसमें 8 छक्के लगे थे. इन 8 में से दो-दो छक्के हशमतुल्लाह शाहिदी और असगर अफगान ने लगाए थे.

वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड

5/5
वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड

27 फरवरी 2019 को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रेनाडा में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में 46 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था, जहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/6 का स्कोर बनाया था. इंग्लैंड की इस पारी में 24 छक्कों की बरसात हुई थी, जिसमें से 12 छक्के जोस बटलरने लगाये थे और वेस्टइंडीज की टीम 389 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. वेस्टइंडीज की पारी में 22 छक्के लगे थे जिसमें 14 छक्के क्रिस गेल ने लगाए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़