Advertisement
trendingPhotos1225677
photoDetails1hindi

Cricket Fans crossed all lines: 5 मौके जब Live क्रिकेट मैच में दर्शकों ने पार कीं सारी हदें, सामने आईं शर्मनाक हरकत

When Cricket Fans crossed all lines: क्रिकेट ही नहीं हर एक खेल में मैदान के बाहर बैठे दर्शकों का रोल काफी अहम रहता है. अपने देश की टीम को सपोर्ट करते हुए दर्शक कई बार सभी हदें पार कर देते हैं. लेकिन कई बार यही दर्शक खेल को भी शर्मसार करने का काम करते हैं. हम आपको ऐसे ही 5 किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

1/5

2015 में जब पिछली बार भारतीय दौरे पर साउथ अफ्रीकी टीम आई थी तो कटक में खेले गए एक मुकाबले में फैंस ने हद पार कर दी थी. लाइव मैच के दौरान भारतीय फैंस खिलाड़ियों पर बोतलें फेंकने लगे थे और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस हरकत से खुश नहीं थे. 

2/5

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स द्वारा की गई बॉल टैंपरिंग का मामला आजतक लोगों के दिमाग में छपा हुआ है. बॉल से छेड़छाड़ के विवाद में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का बैन लगाया था. ठीक 12 महीनों के बाद जब इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की तो इंग्लैंड के फैंस ने इन दोनों को चीटर कह कर और गालियां देकर बदतमीजी की. इंग्लैंड के दर्शकों को जब भी मौका मिलता वो स्मिथ और वॉर्नर पर अपना गुस्सा निकाल लेते थे. 

3/5

इसी तरह का एक और किस्सा 1996 का भी है. भारत और श्रीलंका के बीच उस साल वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था तभी दर्शकों ने सारी हदें पार कर दी थीं. दरअसल इस मैच में श्रीलंकाई टीम मेजबान भारत को हराने के एकदम करीब थी, तभी ईडन गार्डन्स के स्टैंड्स में बैठे दर्शकों को गुस्सा आया और उन्होंने कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद फैंस ने वहीं आग लगाना भी शुरू कर दिया. इस मैच को श्रीलंका के पक्ष में दे दिया गया और भारत के बल्लेबाज विनोद कांबली रोते-रोते मैदान के बाहर गए.

4/5

2021 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी, वहां सिडनी टेस्ट के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने नस्लीय टिप्पणी की. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस बात पर टीम इंडिया ने सख्त नाराजगी जताई थी.

5/5

2021 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मैदान के बाहर बैठे दर्शकों ने बदतमीजी की. दरअसल इंग्लिश फैंस ने केएल राहुल के ऊपर शराब की बोतल के ढक्कन फेंकने शुरू कर दिए, जिसके बाद राहुल ने इस घटना की शिकायत अंपायर से की थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़