ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले 6 बल्लेबाज
वैसे तो शतक लगाना ही एक बल्लेबाज की कामयाबी का पैमाना होता है पर अर्धशतक लगाना भी आसान काम नहीं है.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में दिग्गज क्रिकेटर्स ने कई रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचा है. क्रिकेट के महान बल्लेबाजों ने अब तक कई बार मैदान पर अपना जलवा दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे. वैसे तो क्रिकेट का हर प्रारूप ही लोगों को बेहद पसंद आता है, लेकिन जब बात आती है वनडे क्रिकेट की तो इसकी पॉपुलैरिटी कुछ और ही लेवल की दिखाई देती है. इसके अलावा अगर हम रिकॉर्ड्स की बात करें तो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादातर रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं. फिर चाहे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो या फिर शतक लगाने का, गॉड ऑफ क्रिकेट ने सबको पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ तेंदुलकर के नाम ही शतक के साथ सबसे ज्यादा अर्धशतक भी दर्ज हैं. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको दुनिया के उन्हीं क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे में 100 से ज्यादा 50 रनों का स्कोर बनाया है.
सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ऐसे ही गॉड ऑफ क्रिकेट नहीं कहा जाता. उन्होंने अपने करियर में लगातार शानदार प्रदर्शन कर इस नाम को सार्थक भी किया है. तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े, जिनकी मदद से मास्टर ब्लास्टर ने 18,426 रन इकट्ठे किए.
कुमार संगकारा

श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया. वहीं बात करें वनडे इंटरनेशल क्रिकेट की तो संगकारा ने कुल 404 मुकाबले खेले, इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 93 अर्धशतक जड़े, जिनकी मदद से उन्होंने 14,234 रन अपने नाम किए. इस वजह से अर्धशतक लगाने के मामले में संगकारा दूसरे पायदान पर हैं.
जैक कैलिस

राहुल द्रविड़

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने समय में पाकिस्तान के लिए काफी शानदार खेल दिखाया. इंजमाम का नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है. राहुल द्रविड़ की ही तरह इंजमाम ने भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83 हाफ सेंचुरी लगाई हैं, जहां द्रविड़ का वनडे में बल्लेबाजी औसत 39.16 रहा तो वहीं इंजमाम का औसत 39.52 का रहा. इंजमाम ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 सेंचुरी भी लगाई हैं.
रिकी पोंटिंग

दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार रिकी पोंटिंग ने अपनी बल्लेबाजी का जादू कई बार दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 375 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान पोंटिंग ने 30 शतक और 82 अर्धशतक जड़े और 13,704 रन जुटाए. वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.