दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक 'कैप्टन कूल' ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. माही के नाम बतौर कैप्टन कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल होगा.
धोनी आईपीएल में अपनी टीम को सबसे ज्यादा मुकाबलों में जीत दिलाने वाले कप्तान हैं. धोनी ने बतौर कैप्टन 104 मैच जीते हैं, जिनमें 99 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और 5 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए जीते हैं.
आईपीएल में धोनी आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 190 मैच खेले हैं, जिनमें माही ने आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा 564 रन बनाये हैं.
धोनी आईपीएल में 5 अलग-अलग बल्लेबाजी क्रमों पर अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. धोनी ने 3, 4, 5, 6 और 7, इन सभी नंबर्स पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा है.
कैप्टन कूल ने आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हुए 132 खिलाड़ियों को आउट किया है, जिनमें 94 खिलाड़ियों को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट और 38 को स्टंप किया है.
धोनी ने किसी भी कप्तान से ज्यादा (9) आईपीएल फाइनल खेले हैं. धोनी 8 बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और 1 बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (174) आईपीएल मैच खेले हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 160 और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से 14 मैच खेल चुके हैं.
इन सबके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप करने का रिकॉर्ड भी धोनी के नाम ही है. आईपीएल के 11 सीजन में उन्होंने 38 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़