Advertisement
trendingPhotos1606991
photoDetails1hindi

Axar Patel PC: जले पर नमक छिड़क रहे हो... जानें- क्यों अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी ऐसी बात

Axar Patel Statement: टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच (IND vs AUS 4th Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने चौथे दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी बातें की.

अक्षर की शानदार पारी

1/5
अक्षर की शानदार पारी

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 79 रन बनाए. उन्होंने चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. अक्षर ने इस दौरान अपनी रणनीति पर भी बात की.

सीरीज में दूसरे टॉप स्कोरर

2/5
सीरीज में दूसरे टॉप स्कोरर

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अक्षर अब तक भारत के दूसरे टॉप स्कोरर रहे हैं. उन्होंने सीरीज में तीन अर्धशतकीय पारियों के साथ कुल 264 रन बनाए. अक्षर ने नागपुर में 84, दिल्ली में 74 और मौजूदा मैच में 79 रन की पारी खेली. वह इस दौरान अपने पहले टेस्ट शतक के सपने को पूरा नहीं कर सके लेकिन इन तीनों मैचों में उन्होंने शानदार साझेदारियां बनाकर टीम की जीत की नींव रखी. 

अक्षर ने बताई अपनी रणनीति

3/5
अक्षर ने बताई अपनी रणनीति

अक्षर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब हमने नागपुर में कैंप शुरू किया तो हमें पता था कि हम स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर खेलेंगे. मैंने ज्यादा तैयारी नहीं की थी लेकिन स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी की बारीकियों पर काम किया. मैंने lbw आउट होने से बचने के लिए लेग स्टंप के बाहर से बल्लेबाजी करने के साथ क्रीज से ज्यादा बाहर नहीं निकलने का फैसला किया. स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर आपके lbw या स्टंप होने की संभावना ज्यादा होती है.’

'जले पर नमक छिड़क रहे हो...'

4/5
'जले पर नमक छिड़क रहे हो...'

अक्षर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने शतक पूरा करने का तीन मौका गंवा दिया. उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘आप जले पर नमक छिड़क रहे हैं. मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था... मैं जानता हूं कि मैंने जो मौके गंवाए वे बार-बार नहीं आते. इन पारियों को बड़े स्कोर में बदलना चाहिए था.’

'टीम से नहीं मिला था स्पेशल मैसेज'

5/5
'टीम से नहीं मिला था स्पेशल मैसेज'

अक्षर ने बताया कि टीम की ओर से उन्हें कोई स्पेशल मैसेज नहीं मिला था और सिर्फ पॉजिटिव बल्लेबाजी करने  के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा, ‘जब मैं विराट भाई (कोहली) के साथ बल्लेबाजी कर रहा था तो टीम की तरफ से कोई खास मैसेज नहीं था. विराट भाई ने मुझसे कहा कि मैं अपनी तरह पॉजिटिव होकर खेलना जारी रखूं. मेरी फिफ्टी पूरा होने के बाद विराट भाई भी कह रहे थे कि मैं बड़ा स्कोर करने की सोच सकता हूं क्योंकि दिन के खेल में 22 ओवर बाकी थे. उस समय तक पारी घोषित करने की कोई योजना नहीं थी.’

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़