Advertisement
trendingPhotos979693
photoDetails1hindi

Hardik Pandya के पास Luxury Cars का जबर्दस्त कलेक्शन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंड हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बचपन मुश्किलों में बीता है, लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं. क्रिकेट के जरिए उन्होंने बेशुमार दौलत कमाई है, जिसकी वजह से उनकी लाइफस्टाइल किसी किंग से कम नहीं है. वो महंगी संपत्तियों के मालिक हैं. आइए नजर डालते उनकी लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन पर, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

Lamborghini Huracan Evo

1/6
Lamborghini Huracan Evo

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कार कलेक्शन में Lamborghini Huracan Evo की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. इस गाड़ी की कीमत करीब 3.73 करोड़ रुपये है.

 

Mercedes G-wagon

2/6
Mercedes G-wagon

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने Palladium Silver Metallic कलर की Mercedes G-wagon कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत 1.62 से 2.42 करोड़ रुपये के बीच है.

Rolls Royce

3/6
Rolls Royce

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास दुनिया की सबसे लग्जरी ब्रांड में शुमार Rolls Royce कार है. सिल्वर और ब्लैक कलर की इस गाड़ी की कीमत करीब 6.22 रुपये है.

Audi A6

4/6
Audi A6

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मीडियम रेंज की लग्जरी कार Audi A6 भी खरीदी है, जिसकी कीमत 55.96 से लेकर 60.59 लाख रुपये है.

Jeep Compass

5/6
Jeep Compass

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास Exotica Red कलर की Jeep Compass भी है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये से ज्यादा है. हार्दिक ने साल 2017 में अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) को ये कार गिफ्ट की थी.

Range Rover Vogue

6/6
Range Rover Vogue

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने व्हाइट कलर की Range Rover Vogue भी खरीदी है, बाजार में इसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़