नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के लिए नए साल की शुरुआत बेहद यादगार रही. उन्हें टीम इंडिया की सफेद जर्सी पहनने का मौका मिला. ये उनका बरसों का ख्वाब था जो अब जाकर पूरा हुआ.
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने इस मैच के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. मैच से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें 299 नंबर का टेस्ट कैप थमाया और कहा,'ये बहुत ही सम्मान की बात है, आपको टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है, यह काफी मेहनत के बाद मिलता है और आप इसके हकदार हैं..'
उमेश यादव (Umesh Yadav) मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दूसरी पारी में अपना चौथा ओवर फेंकते वक्त चोटिल हो गए थे. उमेश की जगह नवदीप को मौका मिला है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी नवदीप की जगह पर प्लेइंग XI में जगह बनाने के दावेदार थे, जबकि टी नटराजन (T Natarajan) को भी टेस्ट टीम में शामिल कर दिया गया था लेकिन दौरे पर गई सेलेक्शन कमेटी ने दिल्ली के 28 साल के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) पर भरोसा जताया.
नवदीप ने 3 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था, ये एक टी-20 मैच था. वो अब तक 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इनके नाम 13 विकेट हैं.
नवदीप ने 22 दिसंबर 2019 को कटक में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. वो अब तक 7 वनडे खेल चुके हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं.
28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं. उनकी स्पीड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
नवदीप सैनी का जन्म हरियाणा के करनाल शहर में 23 नवंबर 1992 को हुआ था, लेकिन वो दिल्ली के लिए रणजी टीम में खेलते हैं. 2013-14 में उनका दिल्ली रणजी टीम में सेलेक्शन हुआ. जब वो करनाल के लोकल टूर्नामेंट में खेलते थे, तब उन्हें इसके लिए उन्हें 200 रुपये प्रति मैच मिलते थे.
नवदीप सैनी ने 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 128 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 6 विकेट का रहा है. फर्स्ट क्लास मैचों में सैनी ने 4 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं.
बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि नवदीप साल 2013 तक लेदर की बॉल से नहीं बल्कि टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करते थे.
नवदीप सैनी को साल 2018 में जब अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए पहली बार टीम के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया गया था, उस वक्त उन्होंने गंभीर को अपना मेंटॉर बताते हुए तारीफ की थी. गंभीर ने उन्हें रणजी टीम में जगह दिलाने में मदद की थी.
नवदीप सैनी आईपीएल में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने यूएई में खेले गए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें फायदा भी मिला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़