Advertisement
trendingPhotos852377
photoDetails1hindi

IND vs ENG: हर हाल में Day-Night Test जीतना चाहती है Team India, कप्तान Virat Kohli के साथ खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 24 फरवरी से 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जिसको लेकर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने साथी खिलाड़ियों साथ तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय क्रिकेटर्स ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में जमकर पसीना बहाया. 

जीतना है डे-नाइट टेस्ट

1/9
जीतना है डे-नाइट टेस्ट

टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरा टेस्ट जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए वो फिसनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

जिम की सुविधा

2/9
जिम की सुविधा

स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम जिम से जुड़े हुए हैं ताकि क्रिकेटर्स को वर्कआउट करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े.  (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

काफी बड़ा है स्टेडियम

3/9
काफी बड़ा है स्टेडियम

अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, यहां 1 लाख 10 हजार दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

मयंक हुए मोटेरा के मुरीद

4/9
मयंक हुए मोटेरा के मुरीद

बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘मोटेरा के अंदर जाकर और स्टैंड्स को देखकर बहुत अच्छा लगा. हमने कभी इतने बड़े मैदान में नहीं खेला है. इस तरह का जिम भी हमने कभी नहीं देखा.’ (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

पुजारा को इस बात का इंतजार

5/9
पुजारा को इस बात का इंतजार

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा स्टेडियम है और इसमें आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमें यहां पहला मैच खेलने का इंतजार है.’ (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

कोहली की प्रैक्टिस

6/9
कोहली की प्रैक्टिस

विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैदान पर शतक जरूर लगाना चाहेंगे इसके लिए वो जिम और नेट पर काफी पसीना बहा रहे हैं. (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

पांड्या को पसंद आया स्टेडियम

7/9
पांड्या को पसंद आया स्टेडियम

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दर्शकों के बीच खेलने का बेताबी से इंतजार है. क्या शानदार मंजर होगा. सभी खिलाड़ियों को यह बहुत पसंद आया. हमें इसको समझने में एक घंटा लगा. मुझे गर्व है कि भारत में यह स्टेडियम है. यहां शानदार मैच होंगे. मैने ऐसा स्टेडियम नहीं देखा जिसका ड्रेसिंग रूम जिम से जुड़ा हो. जिन लोगों ने यह स्टेडियम बनाया है उन्हें और जीसीए को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं.’ (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

8/9
गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेंगे. वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग XI में खेलना अभी तय नहीं है. (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

फिर चमकेगा पंत का बल्ला

9/9
फिर चमकेगा पंत का बल्ला

ऋषभ पंत पिछले कुछ महीने में शतक से कई बार चूक गए हैं, वो इस मैदान पर शतकीय पारी खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. (फोटो क्रेडिट-Subodh Vyas)

ट्रेन्डिंग फोटोज़