Advertisement
trendingPhotos855379
photoDetails1hindi

IND vs ENG: बैटिंग के चैंपियन Joe Root ने बॉलिंग में किया करिश्मा, 5 विकेट लेकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड (England) का दबदबा देखने को मिला. इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की एक न चलने दी और टीम इंडिया (Team India) की पहली पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. दूसरी तरफ जो रूट (Joe Root) ने शानदार गेंदबाजी से हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.  

जो रूट का करिश्मा

1/4
जो रूट का करिश्मा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए और भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. (फोटो-Twitter/@englandcricket)

रूट की बेस्ट बॉलिंग

2/4
रूट की बेस्ट बॉलिंग

ऐसा पहली बार हुआ है कि जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट हासिल किए हों. साथ ही 5/8 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. (फोटो-Twitter/@englandcricket)

रूट सबसे किफायती टेस्ट स्पिनर

3/4
रूट सबसे किफायती टेस्ट स्पिनर

जो रूट (Joe Root) ने बतौर स्पिन गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर इस प्रकार है. (फोटो-Twitter/@englandcricket)

 

5/8 जो रूट बनाम भारत, अहमदाबाद, 2020/21  

5/9 टिम मे बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड, 1992/93

6/9 माइकल क्लार्क बनाम भारत, मुंबई 2004/05

 

बतौर कप्तान रूट का रिकॉर्ड

4/4
बतौर कप्तान रूट का रिकॉर्ड

जो रूट (Joe Root) उन टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिनका इस फॉर्मेट में बॉलिंग फिगर सबसे बेहतरीन है. आइए नजर डालते है टॉफ 6 की लिस्ट पर. (फोटो-Twitter/ICC)

 

6/7 आर्थर गिलिगन (ENG vs SA) 1924

5/8 जो रूट (ENG vs IND) 2021

6/18 कर्टनी वॉल्श (WI vs NZ) 1995

5/19 ऑब्रे स्मिथ (ENG v SA) 1889

5/26 जॉर्ज गिफेन (AUS vs ENG) 1895

5/26 फजल महमूद (PAK vs IND) 1960

ट्रेन्डिंग फोटोज़