Advertisement
trendingPhotos870073
photoDetails1hindi

IND vs ENG: भारत ने लगातार छठी सीरीज जीती, कई बड़े रिकॉर्ड्स हुए ध्‍वस्‍त

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 36 रनों से मात दी. इस जीत के साथ भारत ने इस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया. पांचवें मैच में भारत ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 225 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड 8 विकेट खोकर सिर्फ 188 रन बना पाया. इस सीरीज में कई बड़े-बड़े इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स टूटे. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स पर जो इस सीरीज के दौरान ध्वस्त हुए. 

बतौर कप्तान विराट के नाम सबसे ज्यादा रन

1/5
बतौर कप्तान विराट के नाम सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अब टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को पीछे छोड़ा. विराट के नाम अब 1464 रन हो गए हैं. जबकि फिंच ने बतौर कप्तान 1462 रन बनाए हैं.

भारत की लगातार छठी सीरीज जीत

2/5
भारत की लगातार छठी सीरीज जीत

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत भारत की लगातार छठी सीरीज जीत थी. आखिरी बार भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में टी20 सीरीज हारा था. लेकिन उसके भारत ने लगातार 6 सीरीज जीती. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मात दी. 

बाइलेट्रल टी-20 सीरीज में विराट के नाम सबसे अधिक रन

3/5
बाइलेट्रल टी-20 सीरीज में विराट के नाम सबसे अधिक रन

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट के नाम किसी भी बाइलेट्रल टी-20 सीरीज में अब सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. 5 मैचों की सीरीज में विराट ने कुल 231 रन बनाए हैं. उन्होंने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा. राहुल ने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की ही सीरीज में 224 रन बनाए थे. 

कोहली ने तोड़ा केन विलियमसन का बड़ा रिकॉर्ड

4/5
कोहली ने तोड़ा केन विलियमसन का बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंडके कप्तान केन विलियमसन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कोहली के नाम अब बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 हाफ-सेंचुरी हो गई हैं. जबकि केन विलियमसन ने 11 फिफ्टी जड़ी हैं. इतना ही नहीं विराट के नाम टी20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी हैं. उन्होंने कुल 28 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

मलान ने बनाए सबसे तेज 1000 रन

5/5
मलान ने बनाए सबसे तेज 1000 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मलान ने सिर्फ 24 पारियों में ये कारनामा किया. मलान से पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 26 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़