India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में युवराज सिंह का बैट लेकर उतरे थे शुभमन गिल.
मेलबर्न टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ की जगह खेलने का मौका मिला. गिल ने एक ओपनर की अच्छी भूमिका निभाई और टेस्ट करियर की शुरुआत की.
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 65 गेंदों पर 45 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में नाबाद 35 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के सामने जिस तरह गिल ने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है.
सचिन तेंदुलकर से लेकर सुनील गावस्कर तक, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस युवा बल्लेबाज की सराहना की.
शुभमन गिल ने डेब्यू मैच में अपने बल्ले का दम दिखाया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि, जिस बल्ले से गिल खेल रहे थे, वो बैट पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का था.
युवराज सिंह और शुभमन गिल दोनों खिलाड़ियों ने पंजाब की ओर से क्रिकेट खेला है और शुभमन गिल युवराज को अपना बड़ा भाई मानते हैं.
शुभमन गिल जिस बल्ले से खेल रहे थे, उस पर YouWeCan फाउंडेशन का स्टिकर लगा था. आपको बता दें कि ये फाउंडेशन युवराज सिंह का NGO है.
युवराज सिंह को 2011 वर्ल्ड कप के बाद पता चला था कि उनको कैंसर है. जिसके बाद उन्होंने अपना इलाज अमेरिका में कराया था. युवराज ने इस बीमारी से लड़ने के बाद ये फाउंडेशन शुरू की थी. ये NGO कैंसर पीड़ितों की मदद करता हैं.
शुभमन गिल ने टीम इंडिया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिस पर युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया और उसको लेकर दोनों के बीच काफी मजाक भी हुआ.
मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल 2019 में भारत के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए 3 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49 रन बनाए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़