नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England 3rd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी मंगलवार को शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी. अब भारत की नजर तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने पर होगी. तीसरे टी-20 मैच में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि तीसरे टी 20 में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. तीसरे टी-20 मैच में उनका लौटना तय माना जा रहा है. ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर गाज गिर सकती है. केएल राहुल (KL Rahul) लगातार दो टी20 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पहले टी20 मैच में राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए.
दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जिससे उनकी जगह टीम में बरकरार रह सकती है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान किशन की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों पर होगी. दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम इंडिया (Team India) को धमाकेदार जीत दिलाई थी. कोहली ने अपनी 49 गेंदों की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जमाए.
चौथे नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ऋषभ पंत ने पहले टी-20 मैच में 21 और दूसरे टी-20 मैच में 26 रन बनाए थे. तीसरे टी-20 मैच में पंत से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर ने पहले टी-20 मैच में 67 और दूसरे टी-20 मैच में 8 रन बनाए थे. अय्यर (Shreyas Iyer) को एक बार फिर नंबर 5 पर उतारा जा सकता है.
छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. सूर्यकुमार यादव को दूसरे टी-20 मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. ऐसे में वह तीसरे टी-20 मैच में फिर मौका मिलने पर धमाके के लिए तैयार हैं.
हार्दिक पांड्या नंबर 7 और ऑलराउंडर का रोल निभाने के लिए तैयार हैं. पहले दो टी-20 मैचों में हार्दिक पांड्या को बल्ले से ज्यादा कुछ खास करने का मौका नहीं मिला. ऐसे में वह तीसरे टी-20 में वापसी के लिए बेताब होंगे.
वॉशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वॉशिंगटन सुंदर ऑफ ब्रेक गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. दूसरे टी-20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके थे.
युजवेंद्र चहल स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का युजवेंद्र चहल से निपटना बहुत मुश्किल होने वाला है.
पेस बॉलिंग अटैक की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे. भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह फिट हैं. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर है.
शार्दुल ठाकुर दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार का साथ देंगे. शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर रन भी बना सकते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ये करके भी दिखाया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़