MS Dhoni's Farm House: तीन साल में बनकर तैयार हुए इस फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस करने के लिए मैदान, इंडोर में प्रैक्सिट करने के लिए खास जगह और समेत कई खास चीजें मौजूद हैं.
MS Dhoni's Farm House: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान खिलाड़ियों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी अपनी लाइफस्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. उनकी लाइफस्टाइल की बात आते ही उनके फार्म हाउस का जिक्र शुरू हो जाता है. रांची स्थित धोनी का फार्म हाउस बेहद खूबसूरत है. कहा जाता है कि इसे धोनी ने खुद डिजाइन करवाया था.
तीन साल में बनकर तैयार हुए इस फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, प्रैक्टिस करने के लिए मैदान, इंडोर में प्रैक्सिट करने के लिए खास जगह और समेत कई खास चीजें मौजूद हैं.
एमएस धोनी का ये फार्म हाउस रांची के रिंग रोड के पास स्थित है. इसमें घास के सुंदर मैदान, खूबसूरत पेड़ और एक बड़े हिस्से में खेत बनाए गए हैं. धोनी अकसर अपने खेत में समय बीताते दिख जाते हैं. वो इन खेतों में सब्जियां और फल भी उगाते हैं.
धोनी को बाइक और कार से खास लगाव है. इसके लिए उन्होंने अपने फार्म हाउस में खास प्रकार का गैरेज बनवाया है. कार और बाइक के रखने के लिए काफी जगह है.
धोनी की पत्नी के सोशल मीडिया पेज पर अकसर इस फार्म हाउस की तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. हाल ही में केदार जाधव धोनी के फार्म हाउस पर नजर आए थे. उन्होंने फार्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
महेंद्र सिंह धोनी के इस फार्म हाउस में पालतू कुत्ते, विदेशी नस्ल के घोड़े मौजूद हैं. उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी नस्लों में से एक शेटलैंड नस्ल का एक घोड़ा स्कॉटलैंड से भी मंगवाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़