नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) से पहले सभी नई और पुरानी टीमों के रिटेंड और ड्राफ्ट प्लेयर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. नीलामी प्रकिया 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी 90 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती. हम आपको बता रहे हैं कि अभी किस टीम के पास नीलामी के लिए पर्स में कितने पैसे बचे हैं.
पर्स साइज - 72 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
मयंक अग्रवाल - 12 करोड़ रुपये, अर्शदीप सिंह - 4 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 68 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
केन विलियमसन - 14 करोड़ रुपये, अब्दुल समद - 4 करोड़ रुपये, उमरान मलिक - 4 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 62 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
संजू सैमसन - 14 करोड़ रुपये, जोस बटलर - 10 करोड़ रुपये, यशस्वी जायसवाल - 4 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 58 करोड़ रुपये
ड्राफ्ट प्लेयर्स
केएल राहुल - 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस - 9.2 करोड़ रुपये, रवि बिश्नोई - 4 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 57 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
विराट कोहली - 15 करोड़ रुपये, ग्लैन मैक्सवेल - 11 करोड़ रुपये, मोहम्मद सिराज - 7 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 52 करोड़ रुपये
ड्राफ्ट प्लेयर्स
हार्दिक पांड्या - 15 करोड़, राशिद खान - 15 करोड़, शुभमन गिल - 8 करोड़.
पर्स साइज - 48 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
रवींद्र जडेजा - 16 करोड़ रुपये, एमएस धोनी - 12 करोड़ रुपये, मोईन अली - 8 करोड़ रुपये, ऋतुराज गायकवाड़ - 6 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 48 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
आंद्रे रसेल - 12 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती - 8 करोड़ रुपये, वेंकटेश अय्यर - 8 करोड़ रुपये, सुनील नरेन - 6 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 48 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
रोहित शर्मा - 16 करोड़ रुपये, जसप्रीत बुमराह - 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार यादव - 8 करोड़ रुपये, किरोन पोलार्ड - 6 करोड़ रुपये.
पर्स साइज - 47.5 करोड़ रुपये
रिटेंड प्लेयर्स
ऋषभ पंत - 16 करोड़ रुपये, अक्षर पटेल - 9 करोड़ रुपये, पृथ्वी शॉ - 7.5 करोड़ रुपये, एनरिच नॉर्ट्जे - 6.5 करोड़ रुपये.
ट्रेन्डिंग फोटोज़