KL Rahul Marriage: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसी के चलते उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से आराम लिया है. वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं. दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की खंडाला में शादी होगी. इसे लेकर तैयारियों जोरों पर हैं. राहुल हालांकि इससे पहले कई हसीनाओं को डेट कर चुके हैं.
केएल राहुल का नाम पहली बार बॉलीवुड नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की नंबर-1 एक्ट्रेस मानी जाने वाली सोनम बाजवा से जुड़ा था. इतना ही नहीं, राहुल अक्सर सोनम के पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक भी करते थे.
सोनम का पूरा नाम सोनमप्रीत बाजवा है, जिनका जन्म नैनीताल में हुआ था. वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2013 में उन्होंने अपनी पहली पंजाबी फिल्म- बेस्ट ऑफ लक की थी.
राहुल और सोनम के अफेयर की खबरें तब उड़ीं, जब इस क्रिकेटर ने एक्ट्रेस के एक पोस्ट पर कमेंट किया था. सोनम ने एक पोस्ट किया और लिखा- सूरज को डूबते देख रही हूं और तुम्हारे बारे में सोच रही हूं. इस पर राहुल ने लिखा- वो बस एक कॉल दूर है. इससे लगने लगा कि दोनों के बीच कुछ तो है लेकिन कभी दोनों साथ में नजर नहीं आए.
सोनम बाजवा ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 'बाला' में स्वास्ति और स्ट्रीट डांसर में पम्मी का किरदार निभाया था. उनकी इस साल कैरी ऑन जट्टा 3 (Carry On Jatta 3) फिल्म भी आने वाली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़