नई दिल्ली: अमेरिका (USA) की प्रोफेशनल गोल्फर पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) को सोशल मीडिया की सबसे पॉपुलर फीमेल स्पोर्ट्सपर्सन में शुमार किया जाता है.
उनकी ग्लैमरस और बोल्ड अदाएं फैंस को दीवाना बना देती है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस खूबसूरत हसीना को प्यार में बड़ा धोखा मिला था.
पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) वो फीमेल गोल्फर (Golfer) हैं जो अपने खेल से ज्यादा हॉट लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (फोटो- Instagram/_paige.renee)
पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) अमेरिका के कोलोराडो राज्य में पली बढ़ी हैं. बचपन में उन्होंने जिम्नास्टिक्स (Gymnastics) की ट्रेनिंग हासिल की. उनका ख्वाब ओलंपिक (Olympics) में हिस्सा लेना था. (फोटो- Instagram/_paige.renee)
महज 12 साल की उम्र में पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) के 2 बार घुटने टूट गए जिसकी वजह से उनका जिम्नास्ट बनने का का ख्वाब अधूरा रह गया और वो गोल्फ की तरफ मुड़ गईं. (फोटो- Instagram/_paige.renee)
पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोल्फ के ट्रिक शॉट वीडियोज पोस्ट करती हैं जिसे फैंस काफी लाइक और शेयर करते हैं.(फोटो- Instagram/_paige.renee)
पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) को कई बार अपने बोल्ड लुक के लिए ट्रोल होना पड़ता है. उन पर कई बार वूमेन गोल्फ को सेक्सुलाइज करने का भी आरोप लगाया गया है. (फोटो- Instagram/_paige.renee)
पेज स्पिरनाक (Paige Spiranac) को प्यार में धोखा मिल चुका है. कुछ साल पहले उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने बदला लेने के लिए पेज की टॉपलेस फोटो लीक कर दी थी. न्यूड तस्वीर वायरल होने की वजह से वो बेहद परेशान हो गईं थीं, क्योंकि लोग उन्हें गंदे मैसेज भेज रहे थे. पेज ने इसके बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने की कोशिश की तो उसने काफी बदतमीजी की. ब्वॉयफ्रैंड ने कथित रुप से पेज को गालियां दीं और कहा कि वो इसी लायक हैं कि लोग उन्हें गंदे मैसेज भेजें. (फोटो- Instagram/_paige.renee)
ट्रेन्डिंग फोटोज़