Advertisement
trendingPhotos913300
photoDetails1hindi

Pakistan की इस हसीना को जल्द 'Hi' कहेंगे Rashid Khan, जानिए इन दोनों का कनेक्शन

अफगानिस्तान (Afghanistan) के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पीएसएल 2021 (PSL 2021) के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए वो अबू धाबी पहुंच चुके हैं और अपने होटल रूम में क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं.

राशिद और जैनब का कनेक्शन?

1/10
राशिद और जैनब का कनेक्शन?

कुछ दिनों पहले राशिद खान (Rashid Khan) तुर्की (Turkey) के सफर पर थे. उन्होंने इस्तांबुल से अबू धाबी रवाना होने से पहले इंस्टाग्राम पर एक फोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) उनका अगला पड़ाव है और वो लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) से जुड़ने वाले हैं. इस परऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर बेन कटिंग (Ben Cutting) की वाइफ इरिन हॉलैंड (Erin Holland) ने कमेंट करते हुए लिखा, गुड लक राशिद, वहां पहुंचकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) को 'Hi' बोलना. 

कौन हैं जैनब अब्बास?

2/10
कौन हैं जैनब अब्बास?

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) पाकिस्तान (Pakistan) की टेलीविजन होस्ट, स्पोर्ट्स एंकर हैं, साथ ही वो मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) रह चुकीं हैं. 

सोशल मीडिया क्वीन हैं जैनब

3/10
सोशल मीडिया क्वीन हैं जैनब

पाकिस्तान (Pakistan) में जैनब अब्बास (Zainab Abbas) किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम में उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

लाहौर में हुआ जन्म

4/10
लाहौर में हुआ जन्म

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) की पैदाइश 14 फरवरी 1988 को पाकिस्तान  (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में हुई थी. 

जैनब की फैमली

5/10
जैनब की फैमली

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के पिता नासिर अब्बास (Nasir Abbas) पाकिस्तान(Pakistan) के घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं और उनकी मां अंदलीब अब्बास (Andleeb Abbas) एक मौजूदा सांसद हैं

इंग्लैंड से किया MBA

6/10
इंग्लैंड से किया MBA

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) ने इंग्लैंड के वारविक यूनिवर्सिटी (University of Warwick) से  मार्केटिंग एंड स्ट्रेटजी (Marketing and Strategy) में एमबीए (MBA) किया है.

स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की शुरुआत

7/10
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की शुरुआत

जैनब अब्बास (Zainab Abbas)  पाकिस्तान  (Pakistan) के मीडिया ऑर्गेनाइजेशन डॉन (Dawn) और दुनिया न्यूज (Dunya News) के लिए स्पोर्ट्स आर्टिकल लिख चुकी हैं.

एंकरिंग की शुरुआत

8/10
एंकरिंग की शुरुआत

इसके बाद उन्हें दुनिया न्यूज (Dunya News) में 'क्रिकेट दीवानगी' (Cricket Dewangi) और वेब सीरीज टॉक शो 'सवाल क्रिकेट का' (Sawal Cricket Ka)

जब जैनब ने रचा इतिहास

9/10
जब जैनब ने रचा इतिहास

साल 2019 में जैनब अब्बास (Zainab Abbas) आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup) की पहली पाकिस्तानी फीमेल प्रेजेंटर बनीं.

इरिन हॉलैंड से कैसे हुई दोस्ती?

10/10
इरिन हॉलैंड से कैसे हुई दोस्ती?

जैनब अब्बास (Zainab Abbas) पाकिस्तान सुपर लीग को भी होस्ट करती हैं. जिसमें बेन कटिंग (Ben Cutting) की वाइफ इरिन हॉलैंड (Erin Holland) भी उनका साथ निभाती हैं. गौरतलब है कि इरिन भी टीवी प्रेजेंटर है. इसी लीग की एंकरिंग के दौरान जैनब और इरिन की दोस्ती हुई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़