Advertisement
trendingPhotos1495693
photoDetails1hindi

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बना डाला सबसे तेज टी20 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 22 गेंदों पर ही ठोक दिए थे 108 रन

Rohit Sharma fastest Hundred: 22 दिसंबर. यही वो तारीख है जो टीम इंडिया और रोहित शर्मा के फैंस के लिए बेहद खास है. आज से ठीक पांच साल पहले इसी तारीख को रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. रिकॉर्ड भी तूफानी शतक से जुड़ा है. 

इंदौर में रोहित का तूफान

1/5
इंदौर में रोहित का तूफान

धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2017 में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह आज भी रोहित के ही नाम दर्ज है. भारत का तो कोई खिलाड़ी इसके आस-पास भी नहीं है. रोहित ने तब डेविड मिलर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. मिलर ने भी रोहित से दो महीने पहले कीर्तमान हासिल किया था. 

चौकों-छक्कों से बनाए 108 रन

2/5
चौकों-छक्कों से बनाए 108 रन

इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया और 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी जो महज 12.3 ओवर में ही बन गए. रोहित ने इस दौरान सबसे तेज टी20 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े यानी 22 गेंदों पर ही उन्होंने बाउंड्री से 108 रन बना दिए थे.

35 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक

3/5
35 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक

रोहित ने इस दौरान 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. खास बात है कि रोहित ने दिसंबर में यह कमाल किया जबकि डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 29 अक्टूबर 2017 को यह कीर्तिमान रचा था. दोनों के ही नाम 35-35 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज है.

भारत ने 88 रन से जीता मैच

4/5
भारत ने 88 रन से जीता मैच

रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रनों की अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के जड़े. केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 89 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 260 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम 17.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई. युजवेंद्र चहल महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. चहल ने 4 ओवर में 52 रन लुटाए. कुलदीप ने भी 52 रन लुटाए और 3 विकेट हासिल किए. 

 

मिलर और रोहित के अलावा सुदेश भी लिस्ट में शामिल

5/5
मिलर और रोहित के अलावा सुदेश भी लिस्ट में शामिल

टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सबसे तेज शतक की बात करें तो डेविड मिलर, रोहित शर्मा और चेक गणराज्य के सुदेश विक्रमसेकरा (अगस्त 2019) ने एक बराबर 35 गेंदों पर इसे पूरा किया है. भारत के केएल राहुल लिस्ट में काफी नीचे हैं जिन्होंने 46 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़