नई दिल्ली: क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज जीरो पर आउट नहीं होना चाहता है, अपनी टीम के लिए एक भी रन नहीं बनाना बहुत ही अखरता है. आज हम बात करेंगे उन भारतीयों क्रिकेटर्स के बारे में जो सबसे ज्यादा बार इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए हैं. आपको बता दें इस लिस्ट में कई दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं.
भारत के घातक गेंदबाजों में शुमार जहीर खान सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं. गेंदबाजों के खिलाफ वो 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं. जहीर भारत की 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. रिवर्स स्विंग में उन्हें महारथ हासिल थी. लेकिन न चाहते हुए भी उनके नाम ये खराब रिकॉर्ड जुड़ गया. जहीर खान रिटायरमेंट ले चुके हैं.
ईशांत शर्मा अभी भी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. ईशांत अपनी गेंदों में तेज गति के लिए जाने जाते हैं, वो 37 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इस मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं.
टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह अपने समय के बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. दुनिया उन्हें टर्बनेटर के नाम से जानती है. हरभजन ने अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को जमकर नचाया है. ये दिग्गज गेंदबाज 37 बार जीरो पर आउट हुआ है.
क्रिकेट जगत के भगवान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दुनिया के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की हैं. सभी मैदानों पर उनका बल्ला जमकर गरजा है. सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. लेकिन ये महान बल्लेबाज 34 बार जीरो पर आउट हुआ है.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक लगाया है. वहीं, वनडे में उन्होंने 1 दोहरा शतक लगाया है. सहवाग हमेशा से अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन सहवाग 31 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़