नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने साल 2020 में जमकर कहर बरसाया और ये साल मंदी भरा रहा. हालांकि कई क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने इस साल स्टार्टअप में पैसा लगाया. खेल में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल हैं. उनके अलावा ऐसे कई दिग्गज हैं जिन्होंने बिजनेस में मोटी रकम निवेश की है. नजर डालते हैं पूरी लिस्ट पर.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने स्टार्टअप में इंवेस्ट करने का पैशन शो किया है और उन्होंने एक नहीं बल्कि साल 2020 में दो स्टार्टअप में पैसा लगाया है.
उन्होंने बैंगलोर की एक इंश्योरेंस टैक स्टार्टअप में 2 करोड़ रुपय लगाए हैं, जिसका नाम है 'डिजिट इंश्योरेंस'. इसके अलावा एक फैशन स्टार्टअप 'यूएसपीएल' में उन्होंने 19.3 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया है.
एमएस धोनी ने हाल ही में अपने फार्म हाउस में खेली करना शुरू की है. इस साल उनके खेत में ऊपजी सब्जियां और फल दुबई के मार्कट में भेजे जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बैंगलोर के स्टार्टअप ‘खाताबुक’ में इंवेस्ट किया है.
इसके बाद वो ‘खाताबुक’ के ब्रांड एम्बेसडर भी बना गए.
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पूणे की ऐग्रीटेक कंपनी मेरा किसान में पैसे लगाए हैं. उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है कि कितना इंवेस्टमेंट किया है.
क्रिकेटर से सांसद बने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस साल स्टार्टअप में पैसा लगाया है. उन्होंने स्वास्थ क्षेत्र के स्टार्टअप के 'एफवाईआई हेल्थ' (FYYHealth) में निवेश किया है.
गंभीर ने कितना पैसा इंवेस्ट किया है इसका खुलासा नहीं किया है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव में कई सारी जगह अपना पैसा लगाया है. इस साल भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने साल 2020 में डीपटेक स्टार्टअप 'हार्मोनाइजर इंडिया' (Harmonizer India) में इंवेस्टमेंट किया है. कपिल देव ने कितना पैसा लगाया है इसका खुलासा नहीं किया है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एडटेक स्टार्टअप 'क्लासप्लस' (Classplus) में पैसा लगाया है लेकिन उन्होंने कितना इंवेस्ट किया है इसकी जानकारी साझा नहीं की है.
गांगुली इस कपंनी के ब्रांड एम्बेसडर भी बना गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़