Advertisement
trendingPhotos731785
photoDetails1hindi

इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट को 'स्लो क्रिकेट' कहा जाता है, लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो इस फॉर्मेट में भी सिक्स लगाने से नहीं चूकते.

सौरव गांगुली

1/5
सौरव गांगुली

टेस्ट क्रिकेट में दादा की दादागिरी तो साल 1996 में लॉर्ड्स के मैदान से शुरू हो गई थी. जब सौरव गांगुली ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था. इसके साथ ही सौरव लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए विश्व विख्यात रहे. इस आधार पर गौर करें दादा के टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक सिक्स के नंबरों पर तो पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 57 छक्के लगाए.

कपिल देव

2/5
कपिल देव

साल 1983 में टीम इंडिया को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले भारत के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर के 131 मुकाबलों में 61 बार गेंद को 6 रनों में तब्दील किया.

सचिन तेंदुलकर

3/5
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 51 शतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. अपनी कुशल बैटिंग तकनीकि से सिक्स मारने की काबिलियत रखने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट के दौरान 69 छक्के लगाए.

महेंद्र सिंह धोनी

4/5
महेंद्र सिंह धोनी

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यूं तो टेस्ट क्रिकेट को साल 2014 में ही अलविदा कह दिया था. लेकिन उससे पहले माही ने अपने टेस्ट करियर के 90 मुकाबलों में 78 बार गेंद को हवाई यात्रा के लिए भेजा.

वीरेंद्र सहवाग

5/5
वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई सबसे सफल भारतीय ओपनर रहा तो वह वीरेंद्र सहवाग थे. जी हां वीरेंद्र सहवाग भारत के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं, जिनके नाम क्रिकेट इस प्रारूप में 2 तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के जड़े हैं. किसी भी भारतीय खिलाड़ी की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में सहवाग पहले स्थान पर हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़