दक्षिण पश्चिम चीन के यांगट्जी नदी के ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकारियों को एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. भीषण बाढ़ से यहां पर स्थित 1200 साल पुराने विश्व विरासत स्थल पर खतरा मंडराने लगा है.
चीन के सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ की वजह से कीचड़ से भरा पानी 71 साल बाद सिचुआन प्रांत में स्थित भगवान बुद्ध की प्राचीन प्रतीमा तक पहुंचा है. इससे पहले साल 1949 में आई बाढ़ का पानी मूर्ति के अंगूठों तक पहुंचा था.
सिचुआन में यांगट्जी नदी के जलस्तर के काफी बढ़ोत्तरी हुई है. जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रशासन का कहना था कि 5 मीटर तक पानी बढ़ सकता है.
प्रशासन ने बताया कि नदी में बाढ़ को रोकने के लिए बनाए गए थ्री जॉर्ज डैम में पानी का स्तर रिकॉर्ड 72,000 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि थ्री जॉर्ज में पानी का आना गुरुवार को अपने उच्चतम स्तर 76,000 क्यूबिक प्रति सेकंड तक पहुंच सकता है.
दक्षिण पश्चिम चीन के यांगट्जी नदी के ऊंचाई वाले इलाकों में अधिकारियों को एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. भीषण बाढ़ से यहां पर स्थित 1200 साल पुराने विश्व विरासत स्थल पर खतरा मंडराने लगा है.
इस बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भी जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए थ्री जॉर्ज डैम प्रबंधन को मंगलवार को पानी छोड़ना पड़ा. चोंगकिंग शहर में वर्ष 1981 के बाद सबसे भीषण बाढ़ आया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़