नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड सितारों से कम नहीं है. वहीं पैसे के मामले में भी वो भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. जिसके चलते उनके घर और बंगले काफी शानदार हैं. आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर की इनसाइड तस्वीरों पर.
विराट द किंग कोहली के घर का साइज भी किंग साइज है, जिसमें 4 बेड रूम के अलावा एक बड़ा सा हॉल है. विराट-अनुष्का के इस घर की कुल कीमत 34 करोड़ रुपये बताई जाती है.
विराट और अनुष्का का आलीशान घर मुंबई के वर्ली में है. उनके अपार्टमेंट का नाम 'Omkar 1973' है. शादी के बाद 2017 में ये दोनों सितारे इस घर में शिफ्ट हुए थे.
इस आलीशान घर की बालकनी बहुत ही खूबसूरत है. अनुष्का और विराट त्योहार के मौके पर यहां तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं. दीवाली पर इस कपल ने बालकनी में तस्वीरें क्लिक कराई थीं और फैंस के साथ शेयर की थीं.
अक्सर अनुष्का अपने घर में गार्डिनिंग करती नजर आती हैं. उन्हें पेड़-पौधों से खासा लगाव है.
विरुष्का के सपनों का घर ओमकार 1973 अपार्टमेंट में 35वें फ्लोर पर है. उनका लिविंग रूम काफी स्पेशियस है. जहां पर मॉर्डन फर्नीचर रखा है और दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है. विरुष्का ने अपने घर में वुडन फ्लोरिंग की है. साथ ही वुडन फर्नीचर भी रखे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़