Advertisement
trendingPhotos998595
photoDetails1hindi

भारत में इन 10 कारों की बिक्री हुई बंद, फोर्ड-महिंद्रा की SUVs भी शामिल

फोर्ड, होंड और महिंद्रा की कई ऐसी कारें और एसयूवीज हैं जो इस साल 'अलविदा इंडिया' बोल चुकी हैं. कोरोना वायरस महामारी और अन्य वजहों के कारण इन कारों की बाजार में सेल कम हो गई थी, जिसके चलते कंपनी ने इन मॉडल की सेल बंद करने का फैसला किया. यहां देखें कारों की पूरी लिस्ट...

फोर्ड फिगो

1/10
फोर्ड फिगो

अमेरिकन कंपनी फोर्ड (Ford) ने हाल ही में भारत से अपना कारोबार समेटने का ऐलान किया था. यही कारण है कि भारतीय बाजार में बिक्री के लिए फोर्ड के सभी मॉडल बंद नहीं किए गए हैं. Ford Figo, जो दोनों इंजन विकल्पों और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी, उसे अब बाजार से हटा लिया गया है.

टोयोटा यारिस

2/10
टोयोटा यारिस

टोयोटा (Toyota) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि वे भारतीय बाजार में यारिस सेडान (Toyota Yaris) की बिक्री बंद कर देगी. कंपनी ने बताया कि जहां नई यारिस (New Yaris) को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा, सिर्फ वहीं मारुति सुजुकी सियाज पर आधारित रीबैग्ड Toyota Belta लाएगी. अगले महीने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई Belta लॉन्च हो सकती है.

फोर्ड एस्पायर

3/10
फोर्ड एस्पायर

फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) को फिगो का सेडान वर्जन माना जाता था जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ओरा और अन्य सब-4 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान से था. यहां तक कि एस्पायर ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों की पेशकश की. सोलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ, कई लोगों ने इस सेगमेंट में लोकप्रिय पेशकशों के बजाय एस्पायर को चुनाव. लेकिन अब ये कार भारत में बिकनी बंद हो गई है.

फोर्ड इकोस्पोर्ट

4/10
फोर्ड इकोस्पोर्ट

भारत में पहली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ने भारत में इस सेगमेंट को लोकप्रिय बनाया. प्रीमियर Rio के बाद लॉन्च हुई EcoSport ने अपने कॉम्पैक्ट आकार के साथ इस सेगमेंट में क्रांति ला दी. EcoSport भारत में Ford की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी थी और निर्माता पहले से ही एक फेसलिफ्ट पर काम कर रहा था, जो लॉन्च के लिए लगभग तैयार थी. लेकिन अब ये कार भारत में नहीं बिकेगी.

महिंद्रा एक्सयूवी 500

5/10
महिंद्रा एक्सयूवी 500

भले ही ये कार फिलहाल महिंद्रा के शोरूम में उपलब्ध है, लेकिन भारतीय बाजार में बिल्कुल नई XUV700 के लॉन्च के बाद XUV500 को बंद कर दिया जाएगा. XUV500 मॉनीकर बाद की तारीख में वापस आएगी और Hyundai Creta और Kia Seltos की पसंद के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक नया रूप होगा.

होंडा सीआर-वी

6/10
होंडा सीआर-वी

होंडा सीआर-वी (Honda CR-V) सेल चार्ट पर ज्यादा नंबर्स लाने में विफल रही. खासकर बाजार में टोयोटा टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसे मजबूत प्रतिस्पर्धियों की उपस्थिति के कारण ये कार ज्यादा अच्छा रेस्पोंस नहीं दे सकी. इसी के चलते पिछले साल 23 दिसंबर को सीआर-वी की बिक्री को बंद कर दिया गया.

हुंडई ग्रैंड आई10

7/10
हुंडई ग्रैंड आई10

हुंडई (Hyundai) ने इस साल की शुरुआत में चुपचाप ग्रैंड i10 को अपने मॉडल लाइन-अप से हटा दिया था. जनवरी में, निर्माता ने मॉडल को बंद कर दिया और इसे ग्रैंड i10 NIOS से बदल दिया. Hyundai ने पुराने संस्करण की तुलना में इसे स्पोर्टियर बनाने के लिए NIOS में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

महिंद्रा Alturas G4

8/10
महिंद्रा Alturas G4

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है महिंद्रा ऑल्टरस जी4 (Mahindra Alturas G4) जल्द ही भारतीय बाजार में बंद होने वाली है. इस साल की शुरुआत में निर्माता के पास Alturas के केवल 500 CKD किट थे. जैसे ही वे इन किटों को समाप्त कर देंगे, इस कार को बाजार से सेल बंद हो जाएगी. उन्हें किसी अन्य मॉडल से रिप्लेस नहीं करेगी.

होंडा सिविक

9/10
होंडा सिविक

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा सिविक (Honda Civic) की बिक्री भारत में बंद कर दी है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा में स्थित कार की प्रोडक्शन यूनिट को बंद करने का ऐलान किया था. भारतीय बाजार में होंडा अब केवल City, WR-V, Amaze और Jazz जैसी कारों की ही बिक्री करेगी.

फोर्ड एंडेवर

10/10
फोर्ड एंडेवर

फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) भारत में एकमात्र ऐसा वाहन था जिसने बेहद सफल Toyota Fortuner को चुनौती दी. फोर्ड ने देश की पहली 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ लेटेस्ट एंडेवर को लॉन्च किया. लेकिन अब इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में बंद हो गई है. वहीं, कंपनी ऑर्डर पर ही इसे उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़