Virat Kohli's Net Worth: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) कमाई के मामले में भी मौजूदा दौर के खिलाड़ियों से काफी आगे हैं. विराट की नेट वर्थ अब 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है.
स्टॉक ग्रो के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ (Virat Kohli Net Worth) रुपए है. विराट खेल के साथ-साथ कई ओर जगहों से भी कमाई करते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) 'ए +' टीम इंडिया अनुबंध से 7 करोड़ रुपए (Virat Kohli Salary) कमाते हैं. उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं. विराट को आईपीएल के एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के भी मालिक है, जिसके वह कमाई करते हैं.
इंस्टाग्राम पर विराट के 252 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता है. हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक, विराट एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. वहीं, ट्विटर पर प्रति पोस्ट के वह 2.5 करोड़ चार्ज करते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी हैं. वहीं, मुंबई और गुरुग्राम में उनका घर है. विराट के गुरुग्राम वाले घर की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए है और मुंबई वाले घर की कीमत लगभग 34 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़