Advertisement
trendingPhotos879406
photoDetails1hindi

पूल में उतरकर Karishma Tanna हुईं Cool-Cool, फोटो देख फैंस का फिसला दिल

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में बेहद ही हॉट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) का ये बोल्ड अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में वह बिकिनी पहने पूल में मस्ती करते नजर आ रही हैं. देखिए उनकी ये ताजा तस्वीरें...

'पूल हॉलिक' करिश्मा

1/6
'पूल हॉलिक' करिश्मा

करिश्मा ने इन तस्वीरों को मंगलवार दोपहर पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पूल हॉलिक.' (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

 

करिश्मा का फन मूड

2/6
करिश्मा का फन मूड

करिश्मा ने पूल में मस्ती करती हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं. वे इन तस्वीरों में फन मूड में नजर आ रही हैं.  (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

 

ऐसा है करिश्मा का लुक

3/6
ऐसा है करिश्मा का लुक

करिश्मा ने इन तस्वीरों में ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने कैप और गॉगल्स लगाए हैं.  (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

 

'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में आई थीं नजर

4/6
'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में आई थीं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री को हाल ही में 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में देखा गया था. (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

 

करिश्मा की वाइल्ड स्प्रिट

5/6
करिश्मा की वाइल्ड स्प्रिट

करिश्मा ने इन तस्वीरों को सोमवार दोपहर पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'वाइल्ड स्प्रिट, सॉफ्ट हार्ट.' (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

 

करिश्मा की फिटनेस ने किया दीवाना

6/6
करिश्मा की फिटनेस ने किया दीवाना

इन तस्वीरों में करिश्मा का परफेक्ट फिगर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वह कमेंट बॉक्स में करिश्मा की फिटनेस का राज पूछ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@Karishmatanna)

ट्रेन्डिंग फोटोज़