Virat Kohli Top World Records in 2023: साल 2023 अब खत्म होने से कुछ घंटे दूर है. टीम इंडिया भले ही इस साल दो ICC ट्रॉफी जीतने से चूक गई हो लेकिन, विराट कोहली के लिए यह साल बेहद ही शानदार रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट और वर्ल्ड कप तक उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं. आइए जानते हैं उनके इस साल के 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के बारे में...
ठीक एक दशक पहले सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन इस साल 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान विराट कोहली ने 50 वनडे शतक जमाया और वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
विराट कोहली ने 2023 में हुए ODI वर्ल्ड कप में बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 765 रन बनाए. इनसे पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे.
घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट सभी सफेद गेंद वाले आईसीसी टूर्नामेंटों में 3,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. अपने क्रिकेट वर्ल्ड कप करियर में विराट ने 37 मैचों में 59.83 के औसत, पांच शतक, 12 अर्धशतक और 117 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1,795 रन बनाए हैं. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों की 12 पारियों में पांच अर्धशतकों के साथ 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* है. 27 ICC T20 वर्ल्ड कप मैचों में, उन्होंने 81.50 की औसत से 1,141 रन बनाए हैं, जिसमें 25 पारियों में 14 अर्द्धशतक और 89* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. कुल 77 आईसीसी व्हाइट-बॉल इवेंट मैचों में विराट ने 74 पारियों में 69.30 की औसत से 3,465 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं.
इस साल ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विराट ने सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2003 WC में एक शतक और छह अर्द्धशतक) और बांग्लादेश के महान शाकिब अल हसन (2019 WC में दो शतक और पांच अर्द्धशतक) को पीछे छोड़ दिया. उनके नाम इस वर्ल्ड कप में 9 बार 50+ स्कोर बनाया, जिसमें 3 शतक भी शामिल रहे.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंदों में 101 रन की पारी के साथ विराट ने आईपीएल में अपना सातवां शतक ठोका. इसके साथ ही वह इस लीग में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (6 शतक) को पीछे छोड़ा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए अपने नाम कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं होने के बावजूद विराट ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को निराश नहीं किया. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच के दौरान विराट ने 46 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.
जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले नौवें खिलाड़ी बने. विराट ने इस उपलब्धि का शानदार जश्न मनाया और 206 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही एक इंटरनेशनल बल्लेबाज और खिलाड़ी के रूप में अपनी 500वीं पारी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
विराट इस साल एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 122 रन की पारी के दौरान 267 पारियों में 13,000 वनडे रन बनाकर सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट के नाम अब 292 वनडे मैचों में 58.97 की औसत से 50 शतक और 72 अर्धशतक और 183 के उच्चतम स्कोर के साथ 13,848 रन हैं. वह इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
इस साल 19 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट ने महज 549 पारियों में 25,000 इंटेर्नशाल रन पूरे किए, जो सचिन से 28 पारी कम हैं. फिर पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान विराट केवल 567 पारियों में 26,000 इंटरनेशनल रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. इसमें भी उन्होंने सचिन से 33 पारियां कम लीं.
इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 10 शतक लगाए हैं. विराट ने उस वनडे में 110 गेंदों में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 166 रन बनाए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़