साल 2020 केएल राहुल के लिए बेहद खास रहा है. क्रिकेट करियर की बात करें या निजी जिंदगी की ये टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी पूरे साल चर्चा में रहा है.
केएल राहुल ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की और उन्होंने इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाया. केएल राहुल अब भारत के लिए वनडे और टी-20 मैचों में नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, क्योंकि ऋषभ पंत काफी मौके गंवा रहे थे. कप्तान विराट कोहली भी कह चुके हैं कि केएल राहुल टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बने रहेंगे.
केएल राहुल को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की कप्तानी सौंपी गई थी.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम आईपीएल-13 (IPL 2020) के प्लेऑफ में भले ही जगह ना बना पाई हो लेकिन टीम के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) का बल्ला इस सीजन में खूब बोला. इस सीजन में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बना अपना प्रभाव छोड़ा है. शुरुआत से लेकर आईपीएल खत्म होने तक कोई भी खिलाड़ी राहुल से ऑरेंज कैप नहीं छीन पाया और राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की.
आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे 2-1 से वनडे सीरीज गंवाई थी लेकिन टी20 में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की अफेयर की खबरें चर्चा में बनी रहती हैं. पिछले कुछ वक्त से दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, हालांकि दोनों की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
केएल राहुल ने अथिया के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह टेलीफोन का रिसीवर लिए हुए थे. अथिया साथ में मुस्कुरा रही थीं. उन्होंने कैप्शन दिया था, 'हेलो देवी प्रसाद?
अथिया और उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल एक-दूसरे की इंस्टा पोस्ट पर आए दिन कमेंट्स करते रहते हैं.
केएल राहुल के जन्मदिन पर आथिया ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए 'मेरा आदमी' (My Person) कहकर अपने रिश्ते को लगभग इंस्टा पर आधिकारिक बना दिया था.
अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं और एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में राहुल और अथिया साथ नजर आए. तस्वीर में राहुल और अथिया बेहद करीब लग रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़