Jarvo ने पार की मजाक की हद, New Zealand के मैच के दौरान मैदान में घुसा 'Pitch Invader'
topStories1hindi1018726

Jarvo ने पार की मजाक की हद, New Zealand के मैच के दौरान मैदान में घुसा 'Pitch Invader'

'पिच इंवेडर' (Pitch Invader) के नाम से मशहूर शख्स जारवो (Jarvo) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वो क्रिकेट के अलावा रग्बी मैच के दौरान भी बिना इजाजत मैदान में घुसते हुए नजर आया.

Jarvo ने पार की मजाक की हद, New Zealand के मैच के दौरान मैदान में घुसा 'Pitch Invader'

नई दिल्ली: जब हाल में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे (India Tour of England) पर गई थी तब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के दौरान जारवो (Jarvo) नाम का शख्स 3 बार बिना इजाजत पिच में घुस आया. जब पहली बार जारवो ने ऐसा किया तो हर किसी ने मजाक में टाल दिया, लेकिन बार-बार ऐसा करने पर आयोजक हरकत में आ गए और इस शख्स पर कार्रवाई की गई. अब उसने एक दफा फिर ऐसी ही हरकत की है


लाइव टीवी

Trending news