IPL के पूरे सीजन से बाहर हुआ पावर-हिटर, अनजान से इस खिलाड़ी की खुल गई किस्मत!
topStories1hindi1626521

IPL के पूरे सीजन से बाहर हुआ पावर-हिटर, अनजान से इस खिलाड़ी की खुल गई किस्मत!

IPL 2023: कोई दिग्गज टीम से बाहर होता है तो फैंस उम्मीद करते हैं कि किसी ऐसे ही खिलाड़ी को जगह मिलेगी, जो उनकी कमी ना खलने दे. ऐसे में कई बार फैंस निराश भी होते हैं. ऐसा ही हुआ है आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले, जब पंजाब किंग्स से एक पावर-हिटर की जगह किसी अनजान से खिलाड़ी को टीम ने जोड़ लिया.

IPL के पूरे सीजन से बाहर हुआ पावर-हिटर, अनजान से इस खिलाड़ी की खुल गई किस्मत!

Indian Premier League 2023, PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने से पहले ही पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका लगा. पावर-हिटर जॉनी बेयरस्टो चोट से उबर नहीं सके और पूरे सीजन से उन्हें बाहर होना पड़ा है. अब उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है जिसका नाम कम ही लोगों ने सुना होगा.


लाइव टीवी

Trending news