PM मोदी ने 26 जनवरी पर क्रिकेटर्स को लिखा पत्र, गेल ने दिया दिल जीतने वाला जवाब
Advertisement
trendingNow11080639

PM मोदी ने 26 जनवरी पर क्रिकेटर्स को लिखा पत्र, गेल ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने कई फेमस क्रिकेटर्स को पत्र लिखकर संदेश दिया है. उन दिग्गज क्रिकेटर्स ने मोदी का आभार जताया है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारत आज अपना 73 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मशहूर क्रिकेटर्स को पत्र लिखकर भारत से उनके ‘प्रगाढ संबंधों’ की सराहना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पत्र लिखा है. इसका दोनों ही क्रिकेटर्स को आभार जताया है. 

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा पत्र 
  2. जोंटी रोड्स ने जताया आभार 
  3. क्रिस गेल ने दी शुभकामनाएं 

मोदी ने लिखे गेल और रोड्स को पत्र 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं आपको हमारे गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देता हूं ’ उन्होंने लिखा, ‘इतने वर्षों में भारत और इसकी संस्कृति से आपका प्रगाढ संबंध हो गया है. यह साबित हो गया जब आपने अपनी बेटी का नाम इस महान देश के नाम पर रखा. आप हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों के विशेष दूत हैं.’ रोड्स ने यह पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें आगे लिखा है, ‘भारत ऐतिहासिक सामाजिक आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. मुझे यकीन है कि इससे जीवन का सशक्तिकरण होगा और वैश्विक कोष में योगदान दे सकेंगे.’

रोड्स ने मोदी को दिया धन्यवाद 

जोंटी रोड्स ने ट्वीट किया, ‘आपके इन शब्दों के लिये धन्यवाद नरेंद्र मोदीजी. हर बार भारत आकर मैं एक इंसान के रूप में काफी परिपक्व होता गया हूं. मेरा पूरा परिवार भारत के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले संविधान के महत्व का सम्मान. जय हिंद.’

 

गेल ने जताया आभार 

क्रिस गेल ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं. सुबह उठा तो प्रधानमंत्री मोदी का निजी संदेश मिला जिसमें उनके और भारत के लोगों के साथ मेरे करीबी व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र था. यूनिवर्सल बॉस की ओर से बधाई और प्यार.’

 

भारत में फेमस हैं क्रिस गेल 

क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के चाहने वालों की भारत में कमी नहीं है. आईपीएल की वजह से दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर काफी समय भारत में बिताते हैं, जिससे उन्हें भारत के करीब आने का मौका मिला है. दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स मुंबई इंडियंस के पूर्व क्षेत्ररक्षण कोच हैं और साल में काफी समय भारत में रहते हैं, उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी ‘इंडिया’ रखा है, वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है. 

Trending news