पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है. पीएसएल में एक रोमांच मुकाबला देखने को मिला, जहां ससुर-दामाद के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक जंग देखने को मिली.
Trending Photos
नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है. पीएसएल (PSL) में एक रोमांच मुकाबला देखने को मिला, जहां ससुर-दामाद के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक जंग देखने को मिली. लाहौर कलंदर (Lahore Qalandars) के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी और क्वेटा गलेडिएडर्स (Quetta Gladiators) के स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला.
शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) हमेशा से ही अपने लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह पाकिस्तान (Pakistan) के गुजरे वक्त के सितारे हैं. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. मैच में लाहौर कलंदर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालय जैसा बड़ा स्कोर खड़ा किया है. लाहौर ने 204 रन बनाए, जिसे क्वेटा ने 4 गेंद बाकि रहते ही हासिल कर लिया है. क्वेटा की ओर से इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और अपनी टीम को जीत दिला दी. मैच में शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी का गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सामना नहीं हुआ, लेकिन दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली.
लाहौर कलंदर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की सगाई शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी अक्शा से हुई है, जिसका खुलासा खुद शाहिद ने अपनी एक पोस्ट में किया है. वहीं, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए शानदार खेल का नजारा पेश किया है. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के लिए कातिलाना गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में भी 3 विकेट हासिल किए थे और जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
शाहिद अफरीदी की क्वेटा गलेडिएडर्स टीम ने लाहौर कलंदर से मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. मैच में इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय ने 57 गेंदों में 116 रन कूट दिए, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल हैं. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी के आगे लाहौर टीम कहीं भी ठहर ना सकी. इसके अलावा जेम्स विंस ने तूफानी 49 रनों की पारी खेली. शाहिद अफरीदी को बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला, लेकिन शाहिद अफरीदी ने 3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 25 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके.