भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बिजली कंपनी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या पूरे मोहल्ले का बिल भेज दिया है.
Trending Photos
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मुँबई के अपने सांताक्रूज घर के लिए अडानी इलेक्ट्रिसिटी से 33,900 रुपये का बिल आने पर टविटर पर दर्द जाहिर किया है. जिसके बाद अडानी के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया. हरभजन सिंह कई मशहूर हस्तियों के बीच सोशल मीडिया पर भारी बिजली बिलों के बारे में शिकायतें दर्ज कर रहे हैं. बाद में कई लोगों ने कहा कि उन्हें बिजली कंपनियों द्वारा संपर्क किया गया था और वे बिल में की गई गणना के बारे में आश्वस्त थे.
Dear Harbhajan,
We regret any inconvenience caused and would like the opportunity to help you understand how your consumption has been calculated. Please share your contact details with us on DM and we will get in touch with you shortly.
— Adani Electricity (@Adani_Elec_Mum) July 26, 2020
अडानी कंपनी ने कहा है कि हमने उनका ट्विटर मैसेज देखा और तुरंत अपने घर में बिजली की खपत की जांच की. हमने उनसे भी संपर्क किया और बताया कि बिल में कुछ भी गलत नहीं था. इससे पहले फिल्मी सितारों ने भी बिजली बिल को लेकर एतराज जताया था. तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी भी बढे हुये बिजली बिल पर शिकायत दर्ज कराई है. लॉकडाउन के दौरान मुँबई मे बढे़ हुये बिजली बिल आने पर ग्राहकों मे भारी नाराजगी है.
Dear Harbhajan,
We are pleased to have resolved your issue and hope that our service has been satisfactory. We are happy to assist you with any other concerns that you may have.
— Adani Electricity (@Adani_Elec_Mum) July 26, 2020