R Ashwin Record: आर अश्विन, टीम इंडिया के वो स्पिनर जिन्हें परखना बल्लेबाजों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता है. टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन ने गजब की महारत हासिल की. वहीं, पिच की मदद मिल जाए तो सोने पर सुहागा. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है और अश्विन ऐसे महारिकॉर्ड के करीब हैं जिसकी बराबरी करने का मौका अश्विन के पास होगा.
Trending Photos
Test Record: आर अश्विन, टीम इंडिया के वो स्पिन के जादूगर जिन्हें परखना बल्लेबाजों के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता है. अश्विन व्हाइट बॉल क्रिकेट से कई ज्यादा ऊपर टेस्ट फॉर्मेट में नजर आते हैं. वहीं, पिच की मदद मिल जाए तो सोने पर सुहागा. अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है और अश्विन ऐसे महारिकॉर्ड के करीब हैं जिसे वह सबसे जल्दी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने अनिल कुंबले जैसे दिग्गज को इस मामले में पहले ही पछाड़ रखा है.
अश्विन खेल चुके 100 टेस्ट
हाल ही में अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपने 100 टेस्ट पूरे किए. इस सफ में अश्विन ने बल्लेबाजों में अपनी खासी दहशत बना रखी है. उन्होंने टीम इंडिया को कई बड़ी सीरीज जिताई हैं और अब एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2024-25 में एक बार फिर टीम इंडिया में अपना योगदान देने के लिए तैयार है. इस बीच अश्विन उस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं जिसपर सालों से श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का कब्जा है.
टॉप-5 में आर अश्विन
हम बात कर रहे हैं टेस्ट फॉर्मेट के एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के रिकॉर्ड के बारे में. अश्विन इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 100 टेस्ट में 189 पारियां खेली और 516 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. एक पारी में उनका बेस्ट 7 विकेट रहा है. लेकिन अश्विन ने 8 बार एक मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन मुरलीधरन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अश्विन को श्रीलंका के रंगाना हेराथ, न्यूजीलैंड के हैडली, शेन वार्न को पीछे छोड़ना होगा.
ये भी पढ़ें.. W, W, W, W.. गजब रिकॉर्ड: एक ओवर में 5 विकेट और तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक, बुमराह से भी घातक था ये बेताज बादशाह
19 सितंबर से होगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद से एक महीने के रेस्ट पर थी. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा और निश्चित तौर पर स्टार स्पिनर अश्विन टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 22, 133 टेस्ट
शेन वॉर्न- 10, 145 टेस्ट
आरजे हैडली-9, 86 टेस्ट
रंगना हेराथ- 9, 93 टेस्ट
आर अश्विन- 8, 100 टेस्ट